नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी प्रमुख मनोज तिवारी यहां पार्टी की एक रैली में सेना की वर्दी में पहुंचे जिसकी आलोचना हो रही है. तिवारी ने सेना की वर्दी पहनकर शनिवार को अपने उत्तर पूर्व दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में यमुना विहार इलाके में बीजेपी की बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई.


आलोचना होने पर तिवारी ने रविवार को ट्वीट किया, ‘‘मैंने इसलिए वर्दी पहनी क्योंकि मुझे अपनी सेना पर गर्व है. मैं भारतीय सेना में नहीं हूं लेकिन मैं एकजुटता में अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहा था. इसे अपमान के तौर पर क्यों लिया जाना चाहिए? मैं अपनी सेना का बहुत सम्मान करता हूं. अगर कल मैं नेहरू जैकेट पहन लूं तो क्या यह जवाहरलाल नेहरू का अपमान होगा?’’ तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ’ब्रायन ने कहा कि यह तिवारी का ‘‘शर्मनाक कृत्य’’ है.


नेशनल कांफ्रेंस नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विपक्षी दलों पर दिये गये बयानों की याद दिलाई. कांग्रेस की वरिष्ठ नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने भी मनोज तिवारी को निशाने पर लिया.