Virendra Sachdeva On Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार (11 जून) को सत्येद्र जैन और मनीष सिसोदिया लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा तो बीजेपी की ओर से पलटवार किया गया. 


सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में सेवाओं पर नियंत्रण से जुड़े अध्यादेश को लेकर केंद्र को घेरने के लिए रामलीला मैदान में 'आप' की महा रैली बुलाई और कहा, ''हमारे पास एक नहीं, 100 मनीष सिसोदिया हैं, एक सत्येंद्र जैन नहीं, हमारे पास 100 सत्येंद्र जैन हैं. एक को जेल में डालोगे तो दूसरा काम करने आ जाएगा लेकिन विकास के कार्य नहीं रुकेंगे.''


दिल्ली बीजेपी प्रमुख का CM केजरीवाल के बयान पर पलटवार


केजरीवाल के इस बयान पर रविवार को ही बीजेपी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पलटवार करते हुए कहा, ''उन्होंने (अरविंद केजरीवाल) कहा- मेरे पास 100 मनीष सिसोदिया और 100 सत्येंद्र जैन हैं. इसका मलतब भ्रष्टाचार की गंगा पूरी पार्टी में बह रही है. एक सत्येंद्र जैन जिसने पूरी दिल्ली को लूटा, एक मनीष सिसोदिया जिसने पूरे शराब के नशे के साथ-साथ, पूरी एक युवा पीढ़ी को नशे में धकेलने के साथ-साथ करोड़ों रुपये का घोटाला किया, दोनों जेल में हैं.''






वीरेंद्र सचदेवा आगे ये बोले


सचदेवा ने आगे कहा, ''अगर ये दो (सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया) कम पड़ रहे हों तो अरविंद केजरीवाल के पास ऐसे सौ सत्येंद्र जैन और सौ मनीष सिसोदिया हैं. इन भ्रष्टाचारियों की पार्टी से आप उम्मीद भी क्या कर सकते हैं. ये पार्टी ही धूर्त और मक्कारों की पार्टी है क्योंकि इनको ट्रेनिंग केजरीवाल ने ऐसी दी है कि कैसे आपको पैसा लूटना है.''


बता दें कि बीजेपी मुख्यालय में आम आदमी पार्टी की महा रैली पर पलटवार करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई थी. इसमें वीरेंद्र सचदेवा के अलावा बीजेपी सांसद मनोज तिवारी और सांसद रमेश बिधूड़ी शामिल थे. 


'इस बार यह भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए था'


न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मनोज तिवारी ने कहा कि 'इंडिया अगेंस्ट करप्शन' आंदोलन के तहत केजरीवाल ने रामलीला मैदान में अन्ना हजारे के साथ मंच साझा करते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ होने का दावा किया था लेकिन फिर उन्हें यहां चिल्लाते हुए सुना गया. उन्होंने कहा कि इस बार यह (AAP की महा रैली) भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए था.


बीजेपी की ओर से सीएम केजरीवाल के आधिकारिक आवास के नवीनीकरण के मुद्दे पर भी पोस्टर और होर्डिंग के जरिये वार किया गया. ये पोस्टर और होर्डिंग रामलीला मैदान के बाहर कई अहम बिंदुओं पर लगवाए गए.


यह भी पढ़ें- 'हमारे पास एक मनीष सिसोदिया नहीं, 100 हैं', रामलीला मैदान पर बरसे केजरीवाल, कहा- एक को जेल में डालोगे तो दूसरा...