Delhi BJP PC Over Liquor Scam Case: दिल्ली आबकारी नीति घोटाले पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की शनिवार (15 अप्रैल) की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद प्रदेश बीजेपी ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर हमला बोला है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और पार्टी सांसद प्रवेश वर्मा ने सीएम केजरीवाल के सवालों का जवाब दिया है. बीजेपी नेताओं ने सवाल खड़ा किया कि दिल्ली सरकार ने शराब माफिया के 144 करोड़ रुपये माफ क्यों किए थे?
पत्रकारों को संबोधित करते हुए वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ''आज बहुत दिनों के बाद अपने पिंजरे से बाहर निकलकर श्रीमान जी (सीएम केजरीवाल) को फड़फड़ाते देखा है. उनके चेहरे पर बौखलाहट नजर आ रही थी. भाषा का स्तर बिगड़ गया है अरविंद केजरीवाल का. अरविंद केजरीवाल आज अतीक अहमद की भाषा बोल रहे थे. पहले 100 करोड़ लाओ फिर बताऊंगा कि कहां लूट की. मुद्दे की बात नहीं करते. वो शराब पॉलिसी अच्छी थी... हम पूछते हैं कि अगर ये पॉलिसी ठीक थी तो जैसे जांच शुरू हुई तो पॉलिसी वापस क्यों ली? शराब माफिया के 144 करोड़ माफ क्यों किए?''
बीजेपी ने AAP से किए ये सवाल
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ''समीर महेंद्रू को मेरे आदमी ने कहा- विजय नायर किस हैसियत से मंत्री कैलाश गहलोत के घर रह रहे थे. दिनेश अरोड़ा से क्या संबंध है? दिनेश अरोड़ा ने पैसे इकट्ठे किए, किस आधार पर? जो अधिकारी हैं उन्हें अरविंद केजरीवाल के घर मनीष सिसोदिया ने बुलाया. आपने दिल्ली की जनता का ठेका लिया है क्या? आप तय करेंगे... दिल्ली का हर व्यक्ति ईमानदार है जो टैक्स देता है? आप की तरह पैसा नहीं खाया, सिर्फ जांच एजेंसी के नोटिस से घबरा गए हैं. अभी सिर्फ बुलाया है. अंदेशा आप और हमें भी है.''
उन्होंने कहा, ''बड़ी बात नहीं है कि कल राजघाट पर कसम खाएं. दिल्ली की जनता ने संघर्ष किया है शराब पॉलिसी के लिए. अगर आप दोषी नहीं हैं तो घबराहट क्यों है? रोज हमारे 100 कार्यकर्ता यही सवाल पूछेंगे अरविंद केजरीवाल से.''
सीएम केजरीवाल का CBI-ED और पीएम मोदी पर निशाना
बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि उन्हें सीबीआई से समन मिला है. उन्होंने कहा, ''पिछले लगभग एक साल से बीजेपी चिल्ला-चिल्लाकर कह रही है कि दिल्ली में कोई शराब घोटाला हो गया. जो भी सबसे बड़ी से बड़ी जांच एजेंसियां हैं वो अपना सारा काम धंधा छोड़कर शराब घोटाले की जांच में लगी हुई हैं. मैं समझता हूं कि अब तक तो उनको शराब घोटाले के बारे में सबकुछ मिल ही गया होगा, सारा पैसा मिल गया होगा.''
केजरीवाल ने कहा कि सीबीआई और ईडी ने झूठ बोलकर मनीष सिसोदिया को फंसाने की कोशिश की और कोर्ट को गुमराह किया. उन्होंने कहा कि शराब घोटाला कुछ है ही नहीं. इसी के साथ सीएम केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ''आज में इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कह रहा हूं कि 17 सितंबर को शाम को सात बजे मैंने नरेंद्र मोदी को एक हजार करोड़ रुपये दिए थे, कर लो गिरफ्तार उनको. ऐसे तो कोई भी इस देश में खड़ा होकर कुछ भी कह देगा. ...गिरफ्तार करोगे इस आधार पर नरेंद्र मोदी को? मेरे पास कोई सबूत तो हो कहने का.''
पीएम मोदी पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
केजरीवाल ने कहा कि ये पॉलिसी इतनी शानदार थी कि भ्रष्टाचार खत्म कर देती पूरे सेक्टर में. केजरीवाल ने कहा, ''मुद्दा भ्रष्टाचार की जांच है ही नहीं, मुद्दा शराब घोटाला है ही नहीं, ऐसा शख्स देश का प्रधानमंत्री जो सिर से लेकर पैर तक भ्रष्टाचार के अंदर डूबा हुआ है, उसके लिए भ्रष्टाचार मुद्दा कैसे हो सकता है?''
ये भी पढ़ें: 'अगर मैं चोर हूं तो कोई ईमानदार नहीं', केजरीवाल के आरोपों पर बीजेपी बोली- दुनिया को ज्ञान बांट रहे...