नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक आज पंत मार्ग स्तिथ प्रदेश के कार्यलय में हुई. कल होने वाली मुख्य कार्यकारिणी बैठक उत्तर पश्चिम दिल्ली में माजरा डबास गांव में होगी, जिसका उद्घाटन केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे. दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार मल्होत्रा, विजय गोयल, विजेंद्र गुप्ता, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी, राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आरपी सिंह इत्यादि इस बैठक में शामिल रहे.
प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने बैठक में कहा कि केजरीवाल सरकार घोटालों एवं निष्क्रियता की सरकार है, जहां एक ओर पिछले छह साल में दिल्ली सरकार में घोटले ही घोटाले हो रहे हैं, वहीं वायु एवं जल प्रदूषण पर सरकार की निष्क्रियता से दिल्ली विश्व की प्रदूषण राजधानी बन गई है.
डोर स्टेप राशन डिलीवरी पर चल रहे ताज़ा विवाद पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, "केजरीवाल सरकार ने डोर स्टेप राशन डिलीवरी योजना का नाम जो मुख्यमंत्री के नाम पर रखा था उसे वापिस लिया, उससे पता चलता है कि उन्हें पहले से मालूम था कि वह गैर-कानूनी काम कर रहे हैं."
हाल ही में हुए दिल्ली नगर निगम के उपचुनावों में पांच में से एक भी सीट नहीं जीतने के बावजूद प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता 2022 में होने वाले नगर निगमों के चुनावों में जीत को लेकर आश्वस्त हैं और पूरी तरह तैयार होने का दावा करते हुए कहते हैं, "मैं अपने अनुभव के बल पर कह सकता हूं कि पार्टी 2022 के नगर निगम चुनावों के लिए समिति स्तर तक तैयार है." दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए आदेश गुप्ता कहते हैं कि दिल्ली सरकार गत छह वर्षों से शिक्षा, स्वास्थय, प्रदूषण, परिवहन जैसे मदों में एतिहासिक बजट आवंटित करने का दावा करती है पर वास्तविकता यह है कि हर वर्ष इन मदों का 20 से 30 प्रतिशत लैप्स हा जाता है, जो दिल्ली सरकार के विकास दावों की पोल खोलता है.
कार्यकारिणी बैठक के पहले दिन शामिल हुए महिला कार्यकर्ता डॉ अलका गुर्जर कहती हैं, "भारत के विपक्षी दलों की असली समस्या केवल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नहीं, बल्कि मोदी जी के कारण करोड़ों देशवासियों के अन्दर उपजा राष्ट्रवाद है, जो अब किसी के बहकावे में नहीं आ रहा."
बदरपुर विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी दिल्ली विधानसभा में विधायक कहते हैं, "मैं संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं से भी अपील करता हूं कि वह समाज के अंतिम व्यक्ति के बीच जाकर केजरीवाल सरकार की पोल खोले." पूर्व सांसद बैजयंत पांडा ने कहा कि दिल्ली में बढ़ते वायु एवं जल प्रदुषण के साथ ही दिल्ली को पूरी जल सप्लाई देने में स्थानीय सरकार की विफलता के विरूद्ध जन-जागरण अभियान चलाएं.
बैठक के समापन सत्र को संबोधित करते हुए प्रदेश की सह-प्रभारी डॉ अलका गुर्जर कहती हैं की जनता से लगातार सीधा संवाद करना होगा. हम सभी सदस्यों को मोदी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को दिल्ली के अंतिम नागरिक तक पहुंचाने के लिये कार्य करना होगा.