BJP Jhootha Kahin Ka Campaign Against Kejriwal: बीजेपी की दिल्ली इकाई ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ‘झूठा कहीं का’ अभियान के तहत शनिवार (6 मई) को 14 विशेष वैन रवाना कीं. पार्टी ने बताया कि ये वाहन पूरे शहर में यात्रा करेंगे और पिछले आठ साल में आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख केजरीवाल के ‘झूठ और यू-टर्न’ के बारे में 27 मिनट का वीडियो दिखाएंगे.
बीजेपी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अगले चार सप्ताह में ये वैन 4,200 जगहों की यात्रा करेंगे. ‘आप’ पर हमला तेज करते हुए बीजेपी ने केजरीवाल के सरकारी आवास (6, फ्लैग्स्टाफ रोड, सिविल लाइंस) की 45 करोड़ रुपये की लागत से मरम्मत में ‘घोटाले’ का आरोप लगाया.
ऐसा आरोप है कि विभिन्न मदों में खर्च को जानबूझकर 10 करोड़ रुपये से कम रखा गया ताकि उन्हें उपराज्यपाल की निगरानी से बचाया जा सके. बीजेपी ने केजरीवाल से इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अपना आवास खोलें और जनता को देखने दें कि अंदर क्या है.
BJP के कैंपेन पर AAP का आरोप
‘आप’ ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि वह मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए यह मुद्दा उठा रही है. उसने प्रधानमंत्री के आवास और बीजेपी शासित प्रदेशों में मुख्यमंत्रियों के आवास पर हुए खर्च का मुद्दा उठाकर पार्टी और केजरीवाल का बचाव किया है.
प्रदेश में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं वीरेंद्र सचदेवा, बैजयंत पांडा, रामवीर सिंह बिधूड़ी और हर्षवर्धन ने संयुक्त रूप से ‘झूठा कहीं का’ अभियान की शुरूआत की और पार्टी कार्यालय से इन वीडियो वैनों को हरी झंडी दिखाई. बीजेपी का कहना है कि अभियान का लक्ष्य पिछले आठ साल में केजरीवाल के ‘झूठ और यू-टर्न’ का पर्दाफाश करना है.
CM केजरीवाल पर यूं बरसे बैजयंत पांडा
प्रदेश इकाई के प्रभारी पांडा ने कहा, ''दिल्ली वालों की गाढ़ी कमाई लूटकर अपना महल बनाने में केजरीवाल की ओर से किए गए भ्रष्टाचार की गूंज अब दिल्ली के हर घर में सुनाई देगी.'' पांडा ने कहा कि वीडियो वैन दिल्ली के 14 जिलों में घूमेंगे और 'केजरीवाल के झूठ, धोखे और भ्रष्टाचार की कहानी कहेंगे.' उन्होंने कहा, ''टीवी पर एक करोड़ रुपये खर्च करने वाले केजरीवाल कहीं से भी आम आदमी नजर नहीं आते हैं.''
यह भी पढ़ें- कर्नाटक के चुनावी रण से ठीक पहले जनता की 'फाइनल' ओपिनियन, आंकड़े बता रहे कौन कितने पानी में | 10 बड़ी बातें