नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व जल मंत्री कपिल मिश्रा के आरोपों के बाद मचे सियासी बवाल के बीच जैसे ही दोपहर दो बजे दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया और आखिरकार स्पीकर ने विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता को मार्शल के जरिए बाहर निकालवा दिया.


विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सभी सदस्यों ने सुकमा में मारे गए शहीद जवानों को श्रद्धांजिल दी और उसके बाद ही बीजेपी ने हंगामा शुरू कर दिया.


विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता कथित जमीन घोटाले के दस्तावेज लेकर पहुंचे थे और वो सदन में उसपर बहस की मांग कर रहे थे. लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने इसकी इजाजत नहीं दी. बीजेपी का स्थगन प्रस्ताव भी खारिज कर दिया गया.


इसके बाद भी बीजेपी का हंगामा जारी रहा तो स्पीकर ने पहले विजेंद्र गुप्ता का माइक बंद कराया और चुप रहने की चेतावनी दी, लेकिन जब वो नहीं माने तो उन्हें मार्शल के जरिए बाहर निकाल दिया गया.


अभी विधानसभा की कार्यवाही जारी है. फिलहाल आप नेता अलका लांबा अपनी बात रख ही हैं.