नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट करते हुए दी है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जो लोग उनके संपर्क में आए हैं वे अपनी जांच करा लें.
आदेश कुमार गुप्ता ने ट्वीट करते हुए कहा, “पिछले हफ्ते हल्का बुखार होने के बाद मैंने कोविड टेस्ट कराया था जिसकी रिपोर्ट निगेटिव थी, लगातार अस्वस्थ महसूस करने के कारण मैंने फिर से कोरोना का टेस्ट कराया जो पॉजिटिव आया है. वैसे तो मैं पिछले एक सप्ताह से क्वॉरन्टीन में हूं फिर भी कोई मेरे संपर्क में आया हो तो वह अपनी जांच करा लें."
बता दें कि इससे पहले दिल्ली बीजेपी कार्यालय में रह रहे कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों समेत 17 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. दिल्ली बीजेपी के मीडिया सेल के प्रमुख अशोक गोयल ने कहा था, “दिल्ली बीजेपी कार्यालय परिसर में रह रहे कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों की मंगलवार को रैपिड एंटीजेन टेस्ट के जरिये जांच की गई. एक चौकीदार, एक वाहन चालक और दो चपरासियों समेत 17 लोग संक्रमित पाए गए हैं.'
गोयल ने कहा था कि दिल्ली बीजेपी कार्यालय के एक चपरासी ने कोरोना वायरस जांच कराई थी. सोमवार को आई रिपोर्ट में उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई. इसके बाद पार्टी ने सभी कर्मचारियों और उनके परिवारों की जांच कराने का फैसला लिया. उन्होंने कहा कि इन लोगों के संपर्क में आए सभी लोगों से ऐहतियाती तौर पर जांच कराने का अनुरोध किया गया है.
जया बच्चन के थाली वाले बयान पर कंगना रनौत का पलटवार, बोलीं- कौन सी थाली दी है जया जी ने