नई दिल्ली: लड़ाकू विमान राफेल डील को लेकर सवाल उठाने वाले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने हमला बोलते हुए कहा है, ''जिसके दिमाग में गोबर भरा हो, उसे गोबर ही दिखेगा.'' मनोज तिवारी का बयान उस वक्त आया जब यह कहा जा रहा था कि राहुल गांधी राफेल डील को लेकर लोकसभा में बोलने वाले हैं.


राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए मनोज तिवारी ने कहा, ''राहुल गांधी का पूरा परिवार भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है, इसी वजह से उन्हें लगता है कि हर जगह भ्रष्टाचार ही हो रहा है. भारतीय जनता पार्टी सिर्फ देशहित में काम करती है. देश को मालूम चल रहा है कि कौन काम कर रहा है.''


मनोज तिवारी यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा, ''राहुल दोस्त को फायदा पहुंचाने वाले कल्चर से आते हैं, इसलिए वो दोस्त की बात कर रहे हैं.'' साथ ही उन्होंने भोजपुरी में बोलते हुए कहा है कि ''जिसके दिमाग में गोबर भरा है उसे गोबर ही दिखाई देता है.''


बता दें कि राहुल गांधी ने लड़ाकू विमान राफेल की डील को लेकर पीएम मोदी पर सवाल उठाए थे. राहुल ने पीएम से सवाल करते हुए कहा था, ''देश में पहली बार ऐसा हो रहा है कि पीएम ये नहीं बता रहे कि लड़ाकू विमान की कीमत क्या है.''


राफेल सौदा: राहुल गांधी का हमला, कहा- पीएम ने पर्सनली बदली डील, कुछ तो घपला है?


पीएम से सवाल के बाद रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी डील के बारे में जानकारी देने से मना किया था. राहुल ने उन्हें भी निशाने पर लेते हुए कहा था, ''रक्षा मंत्री कह रही हैं कि विमान खरीदने के लिए जो पैसा दिया है वो किसी को नहीं बताएंगे. ये क्या तरीका है?''


क्या है डील?


भारत को 2019 के अंत तक फ्रांस से 36 राफेल लडाकू विमान मिलने हैं. सितंबर 2016 में 36 राफेल लड़ाकू विमान की खरीद को लेकर भारत और फ्रांस ने करार पर हस्ताक्षर किए थे.