The Kashmir Files को टैक्स फ्री ना करने BJP का केजरीवाल सरकार पर निशाना, आदेश गुप्ता बोले- 'आप' की मानसिकता सामने आई
आदेश गुप्ता ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी की वो मानसिकता पूरी तरह उजागर हो चुकी है जो जेएनयू में भारत तेरे टुकड़े होंगे जैसे नारों का समर्थन करती है.
दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष आदेश गुप्ता के नेतृत्व में पार्टी ने आज (मंगलवार) दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के जरिए बीजेपी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर फिल्म द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री ना करने पर सवाल उठाया. आदेश गुप्ता ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी की वो मानसिकता पूरी तरह उजागर हो चुकी है जो जेएनयू में भारत तेरे टुकड़े होंगे जैसे नारों का समर्थन करती है, सर्जिकल स्ट्राइक पर सवालिया निशान खड़ा करती है और भारत के गौरव पर सवाल खड़े किए जाते हैं.
आदेश गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल सरकार आज सबकुछ फ्री करने का दावा कर रही है, चाहे वह बिजली-पानी हो या फिर शराब, लेकिन 32 साल पहले कश्मीरी पंडितों के साथ हुए नरसंहार की सच्चाई जब इस फिल्म के माध्यम से सबके सामने आई है तो उसे टैक्स फ्री क्यों नहीं किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि आज दिल्ली ही नहीं देश का हर युवा कश्मीरी पंडितों के साथ हुए बर्बरता और नरसंहार के बारे में जानना चाहता है. 1990 में जिस तरह से लोगों के साथ अत्याचार किया गया लेकिन केंद्र में बैठी कांग्रेस सरकार सिर्फ हाथ पर हाथ धरे बैठी रही जिसका पर्दाफाश इस फिल्म के माध्यम से हो चुका है.
उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि किसी भी राज्य में चुनाव से पहले मंदिर जाने का काम केजरीवाल करते हैं लेकिन हिंदुओं के साथ हुए अत्याचार को उजागर करती हुई फिल्म को टैक्स फ्री न करने के पीछे उनकी कौन सी मजबूरी है. आखिर किस वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति में केजरीवाल फंसे हुए हैं.
नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि बीजेपी विधायक दल ने कल ही मुख्यमंत्री केजरीवाल को पत्र लिखकर फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग किया और साथ ही बुधवार से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में भी हम पूरी मजबूती के साथ अपना पक्ष रखेंगे और साथ ही आम आदमी पार्टी के विधायकों को भी इस फिल्म को देखने के लिए मजबूर करेंगे. उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र में इस फिल्म को टैक्स फ्री करने के अलावा आंगनबाड़ी महिलाओं को लेकर, किसानों के अधिकारों को लेकर भी बातें की जाएगी.