मुख्य सचिव मामला: राजनाथ सिंह के घर AAP, डिप्टी सीएम सिसोदिया के घर BJP का प्रदर्शन
आप ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. आरोप लगा रही है कि सब बीजेपी की साजिश है. वहीं बीजेपी ने कहा है कि केजरीवाल मानसिक संतुलन खो चुके हैं.
नई दिल्ली: मुख्य सचिव की पिटाई पर आप विधायकों की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा जारी है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी में प्रदर्शन की होड़ मची है. एक तरफ गृहमंत्री राजनाथ सिहं के घर पर आप प्रदर्शन कर रही है तो दूसरी तरह दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर बीजेपी प्रदर्शन कर रही है.
बीजेपी का सिसोदिया के घर के बाहर प्रदर्शन
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर के बाहर बीजेपी कार्यकर्तओं का जमावड़ा लगा हुआ है. हाथ में झंडे और पोस्टर लिए बीजेपी कार्यकर्ता दिल्ली सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कहा कि ‘गुंडागर्दी नहीं चलेगी’.
Alleged assault on Delhi's Chief secretary Anshu Prakash case: BJP workers protest outside Deputy Chief Minister Manish Sisodia's residence. pic.twitter.com/ZA88lml6t7
— ANI (@ANI) February 22, 2018
आप का राजनाथ सिंह के घर के बाहर प्रदर्शन
वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी की विधायक अल्का लांबा आप कार्यकर्ताओं के साथ राजनाथ सिंह के घर के बाहर पहुंची. मीडिया से बातचीत में अल्का लांबा ने सवाल उठाए हैं कि दिल्ली पुलिस किसके इशारों पर तानाशाही कर रही है.
AAP workers protest outside HM Rajnath Singh's residence alleging attack on AAP leaders in #Delhi Secretariat. pic.twitter.com/wJJ4lAc0CI — ANI (@ANI) February 22, 2018
एक दिन की न्यायिक हिरासत में आप के दो विधायक
बता दें कि मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने केजरीवाल के घर पर अपने साथ मारपीट होने का आरोप लगाया था. इसी मामले में ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला और प्रकाश जारवाल को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
झगड़े का कारण क्या है?
केजरीवाल के घर पर हुए कथित झगड़े की वजह एक विज्ञापन को बताया जा रहा है. आरोप है कि केजरीवाल की मौजूदगी में ही पार्टी के विधायकों और मंत्रियों ने मुख्य सचिव पर हमला कर दिया था. हालांकि आम आदमी पार्टी ने आरोपों से इनकार किया है. वहीं उपराज्यपाल इस पूरे मामले की रिपोर्ट जल्द ही गृहमंत्रालय को देने वाले हैं.
मुख्य सचिव अंशु प्रकाश की मेडिकल रिपोर्ट एबीपी न्यूज को मिली है. जिसमें चोट लगने की पुष्टि हुई है. उनके चेहरे पर चोट के निशान हैं और चेहरे पर सूजन भी हैं. हालांकि विवाद के बाद से मुख्य सचिव मीडिया के सामने दिखे नहीं हैं. मेडिकल रिपोर्ट से ये बात साफ हो रही है कि पिटाई तो हुई थी.