पूर्वांचलियों और भोजपुरी भाषा का अपमान कर रही है AAP, बीजेपी ने वीडियो जारी कर लगाया आरोप
दिल्ली में बीजेपी और AAP की लड़ाई मानहानि और हर्जाने तक पहुंच गई है. दिल्ली बीजेपी ने आम आदमी के पार्टी के खिलाफ मानहानि का नोटिस भेजा है. वीडियो पर बीजेपी ने केजरीवाल पर मानहानि का दावा करते हुए 500 करोड़ हर्जाने की मांग की गई है.
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के मुताबिक आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पूर्वांचल और भोजपुरी भाषा का अपमान कर रहे हैं. दिल्ली बीजेपी ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि दिल्ली के विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे वैसे आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी की फिल्मों और म्यूजिक एल्बम के वीडियो को घटिया ढंग से परोस रहे हैं.
बीजेपी ने आरोप लगाया है इन वीडियो के जरिए वे मनोज तिवारी को नीचा नहीं दिखा रहे हैं या मनोज तिवारी का अपमान नहीं कर रहे हैं बल्कि वे पूर्वांचलियों का और भोजपुरी भाषा का अपमान कर रहे हैं.
बीजेपी के मुताबिक मनोज तिवारी एक साधारण परिवार में जन्मे भोजपुरी भाषी पूर्वांचली हैं और आम आदमी पार्टी जानबूझकर मनोज तिवारी का अपमान कर रही है. यह अपमान पूर्वांचल यो और भोजपुरी भाषा का है और इसलिए आने वाले चुनाव में जनता इसका मुंहतोड़ जवाब देगी. बीजेपी ने ट्विटर पर एक वीडियो भी डाला है जिसमें आम आदमी पार्टी ने अब तक मनोज तिवारी के जो वीडियो अपने प्रचार में और मनोज तिवारी के खिलाफ जारी किए हैं उनको भी यह कहते हुए दिखाया गया है कि नहीं वीडियो के जरिए पूर्वांचलयों का अपमान किया जा रहा है. मनोज तिवारी के गरीब परिवार में पैदा होने का मजाक उड़ाया जा रहा है.
आपको बता दें आम आदमी पार्टी की तरफ से अब तक चार वीडियो मनोज तिवारी की पुरानी म्यूजिक एल्बम और फिल्मों के गीत के जारी किए गए हैं जिसमें कुछ म्यूजिक वीडियो शामिल है.
इस मामले पर बीजेपी ने वीडियो को लेकर चुनाव आयोग में भी शिकायत दर्ज कराई है. बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी का कहना है कि आम आदमी पार्टी को अपने थीम सॉन्ग पर मेरी फोटा लगाकर प्रसारित करने का हक किसने दिया. केजरीवाल विधानसभा चुनावों में अपनी हार को लेकर बौखला गए है.
आम आदमी पार्टी द्वारा जे मनोज तिवारी के नीचा देखावल जा रहल बा, असल में हर उ पूर्वांचली के अपमान बा, जे मेहनत से रोटी कमावे खातिर दिल्ली आवेला।
इ भोजपुरी भाषा के अपमान ह, इ पूर्वांचली अस्मिता पर कइल सबसे बड़ चोट ह। pic.twitter.com/M2TjfpViLy — BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 16, 2020