Delhi BJP: दिल्ली बीजेपी (Delhi BJP) प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता की अध्यक्षता में दो दिवसीय कार्यकारिणी का शनिवार को दीप प्रज्ज्वलन और वंदे मातरम के साथ शुभारंभ किया गया. दिल्ली बीजेपी (BJP) प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Adesh Gupta) ने कार्यकारिणी में शामिल सदस्यों को संबोधित करते हुए आगामी तीन महीनों में पार्टी के होने वाले तमाम कार्यक्रमों और संगठन को मजबूत करने को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की.
‘पोल खोल अभियान ने केजरीवाल को दिखाया आईना’
आदेश गुप्ता ने कहा कि बीजेपी द्वारा केजरीवाल सरकार की नाकामियों को उजागर करने के लिए चलाए गए ‘पोल खोल’ अभियान ने केजरीवाल को आईना दिखाने का काम किया है. केजरीवाल और उनके मंत्रियों ने जिस तरह से कोरी और झूठी बयानबाजी कर दिल्ली की जनता को गुमराह किया था, वह सबके सामने सब दूध का दूध पानी का पानी हो गया. मुफ्त बिजली के नाम पर लोगों के आए लाखों रुपये के बिल ने भी केजरीवाल की मुफ्त राजनीति की पोल खोल दी. तीन सप्ताह तक चले ‘पोल खोल’ अभियान ने केजरीवाल की हर योजना की सच्चाई को दिल्ली की जनता के सामने लाकर रख दिया.
‘पानी को तरस रही दिल्ली की जनता’
कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए आदेश गुप्ता ने कहा कि आज दिल्ली की जनता पानी के लिए तरस रही है, लेकिन केजरीवाल को राजनीति और चुनावी पर्यटन करने से फुर्सत नहीं है. वे पानी को लेकर राजनीति कर रहे हैं और हद तो इस बात की है कि वह दूसरे देशों के मंत्रियों से मिलकर कागज में चल रही योजनाओं को कागजों में ही सफल बनाने में लगे हुए हैं, लेकिन सात सालों के बाद भी अगर दिल्ली की जनता को पीने का पानी नहीं मिल पाया तो यह केजरीवाल सरकार की सबसे बड़ी नाकामी है. आज दिल्ली को 1400 एमजीडी पानी की जरुरत है लेकिन केजरीवाल सिर्फ 900 एमजीडी पानी ही दे पा रही है.
‘मोदी सरकार द्वारा किए गए काम सबके सामने’
कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए प्रदेश सह-प्रभारी डॉ. अलका गुर्जर ने कहा कि आठ वर्ष में केंद्र की मोदी सरकार ने सड़क, यातायात, शिक्षा, स्वास्थ्य के मूलभूत ढांचे को सुधारने और उसके विकास के लिए जो कार्य किया है, वह सब के सामने है. समाज के हर एक वर्ग के लिए केंद्र सरकार ने योजनाएं शुरु की और उन योजनाओं को सही ढंग से प्रतिपादित भी किया है ताकि योजना का लाभ दूर-दराज में रह रहे लोगों तक पहुंच सके.
‘राजनीतिक प्रस्ताव पर कल होगी चर्चा’
प्रदेश महामंत्री कुलजीत सिंह चहल ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने राजनीति प्रस्ताव रखा जिस पर कल होने वाली बैठक में विस्तार से चर्चा की जाएगी. कल इस कार्यकारिणी में केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडविया और दिल्ली इंचार्ज बैजयंत पांडा भी शामिल होंगे.
शनिवार को शुरू हुई कार्यकारिणी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश बीजेपी प्रभारी बैजयंत जय पांडा (Baijayant Jai Panda), प्रदेश सह-प्रभारी डॉ. अलका गुर्जर, प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन, नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी, सांसद एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी (Manoj Tiwari), सांसद रमेश बिधूड़ी एवं गौतम गंभीर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय (Satish Upadhyay) एवं विजेन्द्र गुप्ता, जम्मू कश्मीर के सह-प्रभारी आशीष सूद, असम के सह-प्रभारी पवन शर्मा, प्रदेश महामंत्री कुलजीत सिंह चहल (Kuljit Singh Chahal) एवं दिनेश प्रताप सिंह सहित अन्य पदाधिकारी (officials) उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें: