BJP ने कहा- दिल्ली दंगों के मुख्य आरोपी ताहिर हुसैन को बचा रही केजरीवाल सरकार
दिल्ली के दंगों पर एक बड़ी खबर सामने आयी है. भूतपूर्व AAP पार्षद ताहिर हुसैन ने यह कबूला है कि वह दिल्ली के दंगों में शामिल था. दिल्ली पुलिस द्वारा दायर की गयी चार्जशीट में यह बात सामने आयी है.
![BJP ने कहा- दिल्ली दंगों के मुख्य आरोपी ताहिर हुसैन को बचा रही केजरीवाल सरकार Delhi: BJP said- Kejriwal government protecting Tahir Hussain, the main accused of Delhi riots BJP ने कहा- दिल्ली दंगों के मुख्य आरोपी ताहिर हुसैन को बचा रही केजरीवाल सरकार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/23142726/Ades-Gupta.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: बीजेपी ने केजरीवाल सरकार पर दिल्ली दंगों के मुख्य आरोपी ताहिर हुसैन को बचाने का आरोप लगाया है. कड़कड़डूमा कोर्ट की ओर से दिल्ली दंगों के पीछे ताहिर हुसैन की मुख्य भूमिका होने की बात कहने के बाद बीजेपी ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने कहा कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में दंगे भड़काने और इंटेलिजेंस ब्यूरो में कार्यरत अंकित शर्मा मर्डर केस में आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर हुसैन को कोर्ट ने मुख्य आरोपी माना है लेकिन दिल्ली दंगों के मुख्य आरोपी ताहिर हुसैन व उसकी गैंग को केजरीवाल सरकार बचा रही है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार का टुकड़े-टुकड़े गैंग और अब ताहिर हुसैन के समर्थन से लगता नहीं है कि दिल्ली सुरक्षित है.
कड़कड़डूमा कोर्ट ने क्या कहा था
दरअसल, कड़कड़डूमा कोर्ट ने शुक्रवार को इंटेलीजेंस ब्यूरो कर्मी अंकित शर्मा की हत्या को लेकर दायर चार्जशीट का संज्ञान लेते हुए ताहिर हुसैन को दंगे का मुख्य आरोपी माना था. कोर्ट ने कहा था कि ताहिर हुसैन ने सुनियोजित तरीके से दंगे कराए और उसने भीड़ का नेतृत्व किया. लोगों को भड़काने के कारण दंगे हुए. अदालत ने यह भी कहा था कि पार्षद ताहिर हुसैन ने दंगे की साजिश रचने के लिए अपने घर की छत का इस्तेमाल भी किया.
दिल्ली पुलिस का दावा, ताहिर हुसैन ने दंगे कराने का जुर्म कबूला दिल्ली हिंसा के आरोपी और आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन ने राजधानी में दंगे कराने का जुर्म कबूल लिया है. ये दावा दिल्ली पुलिस की तरफ से दाखिल की गई चार्जशीट में हुआ है. चार्जशीट के मुताबिक ताहिर हुसैन ने कहा है कि मैंने खालिद सैफी और उमर खालिद के जानकारों के साथ मिलकर दंगों की साजिश रची थी और दंगों को दौरान मैंने अपने परिवार को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया था. ताहिर हुसैन ने दिल्ली दंगों को लेकर एक-एक बात का खुलासा किया है. जानिए चार्जशीट में क्या-क्या दावे किए गए हैं.
Coronavirus: देश में 24 घंटों में आए करीब 70 हजार नए मामले, रिकवरी रेट 74.69%, मृत्यु दर हुई 2 फीसदी से कम विधानसभा में विपक्ष को योगी आदित्यनाथ का शायराना जवाब, वायरल हुआ वीडियो![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)