Delhi News: महिला को बीजेपी प्रवक्ता बताकर अश्लील वीडियो किया वायरल, केस दर्ज
Crime Against Woman: दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है कि सोशल मीडिया पर एक अश्लील वीडियो वायरल किया जा रहा है जिसमें बीजेपी प्रवक्ता होने का दावा किया जा रहा है.
BJP Spokesperson: सोशल मीडिया (Social Media) पर एक महिला का अश्लील वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है और उस वीडियो में बीजेपी (BJP) महिला प्रवक्ता होने का दावा किया जा रहा है. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एक केस दर्ज किया है. इस बारे में बीजेपी नेता ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के पास शिकायत की है. तो वहीं दिल्ली पुलिस की साइबर सेल (Cyber Cell) की टीम ने इस मामले में मिली शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक ये शिकायत दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता की तरफ से दर्ज कराई गई है. इस शिकायत में आरोप लगाया है कि एक वेबसाइट पर अश्लील वीडियो अपलोड किया गया जिसमें एक महिला को बीजेपी की प्रवक्ता बताया गया है. शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने आईपीसी की धारा 354 A, 509 और IT एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
दिल्ली पुलिस वे की जांच शुरू
दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता (Delhi BJP Spokesperson) की ओर से शिकायत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की साइबर सेल ने मामले की छानबीन करनी शुरू कर दी है. प्रवक्ता ने शिकायत में आरोप लगाया गया है कि कोई उन्हें बदनाम करने के इरादे से इस तरह की हरकत कर रहा है. उन्होंने बताया कि इस मामले की जानकारी शनिवार को हुई थी, जब उनके दोस्तों ने इस बात को फोन पर बताया.
ये भी पढ़ें: Assam: साइबर अपराधियों ने असम मंत्री के नाम से बनाया फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट, अधिकारियों से की गिफ्ट की डिमांड
ये भी पढ़ें: Jind News: मामी के साथ रेप का आरोप, भांजे ने जहर खाकर रेलवे स्टेशन पर किया सुसाइड