दिल्ली: ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की ब्लैक मार्केटिंग करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो करोड़ के कंसंट्रेटर बरामद
कोरोना महामारी के बीच राजधानी दिल्ली में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की ब्लैक मार्केटिंग कर रहे थे. दिल्ली पुलिस ने दो करोड़ रुपए के ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद किए हैं.
नई दिल्ली: देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. राजधानी दिल्ली सहित देश के अलग-अलग शहरों में लगातार ऑक्सीजन की कमी बनी हुई है, जिसके चलते हैं सैकड़ों लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ रही है. ऐसे समय में कई लोग आगे बढ़कर लोगों की मदद कर रहे हैं, तो कई ऐसे भी लोग हैं जो इस आपदा में अवसर की तलाश कर रहे हैं और कोरोना पीड़ित लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं. कोई धोखाधड़ी कर रहा है तो कोई जरूरी सामान की ब्लैक मार्केटिंग कर रहा है. ऐसे ही ब्लैक मार्केटिंग करने वालों पर शिकंजा कस्ते हुए दिल्ली पुलिस ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की ब्लैक मार्केटिंग करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर 170 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद किए हैं.
ट्विटर के जरिए मिली थी पुलिस को शिकायत
दिल्ली पुलिस के मुताबिक उन्हें ट्विटर के जरिए एक शख्स से शिकायत मिली थी कि शास्त्री नगर इलाके में एक शख्स कंसंट्रेटर बेहद महंगे दामों पर बेच रहा है. उस शख्स ने पुलिस को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बेचने वाले का मोबाइल नंबर भी दिया, जिसके बाद पुलिस ने एक्शन में आते हुए तुरंत एक टीम बनाई और फिर मोबाइल नंबर के जरिए शास्त्री नगर इलाके में एक दुकान पर छापा मारा जहां से पुलिस ने पवन मित्तल नाम के एक शख्स को दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के साथ गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि इस शख्स ने यह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सदर बाजार इलाके से किसी दूसरे शख्स से खरीदे थे. जब पुलिस ने इन कड़ियों को आगे बढ़ाया तब सदर बाजार इलाके से 168 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद किए.
दिल्ली में ऑक्सिजन सिलिंडर और ऑक्सिजन कॉन्सन्ट्रेटर की बनी हुई कमी
राजधानी दिल्ली में ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की लगातार ब्लैक मार्केटिंग हो रही है और यह सभी चीजें मुंह मांगे दामों पर दुकानदार बेच रहे हैं. दिल्ली हाईकोर्ट ने भी इस मसले पर सुनवाई करते हुए सरकार को लताड़ लगाते हुए जरूरी कदम उठाने की हिदायत दी है.