Delhi Blast : इजरायल के दूतावास के पास ब्लास्ट के बाद अमित शाह ने दिल्ली पुलिस और खुफिया अधिकारियों के साथ की बैठक
Delhi Blast : इजरायल के दूतावास के पास ब्लास्ट के बाद अमित शाह ने दिल्ली पुलिस और खुफिया अधिकारियों के साथ की बैठक
Delhi Blast Updates: आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इजरायली दूतावास के करीब ब्लास्ट हुआ. धमाके में कई गाड़ियों के शीशे टूट गए. इस घटना के बाद भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इजराइली विदेश मंत्री गबी अशकेनजी से बात की. विस्फोट पर एस जयशंकर ने कहा कि हमने इसे बहुत गंभीरता से लिया है.
एबीपी न्यूज़Last Updated:
29 Jan 2021 11:37 PM
दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद गृह मंत्री अमित शाह बैठक कर रहे हैं. बैठक में सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों के आला अधिकारी मौजूद हैं. दिल्ली पुलिस को इस मामले में जल्द अपनी तफ्तीश पूरा करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही खुफिया एजेंसियों को हर संभव मदद दिल्ली पुलिस को मुहैया करवाने का निर्देश दिया गया है.
दिल्ली में इजरायल के दूतावास के नजदीक विस्फोट के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि भारत में रह रहे इजराइल के सभी लोगों और यहूदियों की भारत के अधिकारी सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे.
इजरायल के विदेश मंत्री गाबी अशकेनाजी ने कहा है कि धमाके के पीछे कौन लोग शामिल हैं, इसे पता लगाने में भारत सरकार को पूरा सहयोग देगी.
इजरायली दूतावास के बाहर हुए विस्फोट के बाद दिल्ली पुलिस के कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने घटनास्थल का मुआयना किया. एस.एन. श्रीवास्तव ने कहा है कि इस मामले की जांच स्पेशल सेल करेगा. अभी कुछ नहीं कह सकते हैं.
पुलिस सूत्रों का कहना है कि मौके से एक खाली एनवलप मिला है, जिस पर टू इजरायल अम्बेसडर लिखा है. लेकिन पुलिस को इस बात का आश्चर्य हो रहा है कि ब्लास्ट के बाद एनवलप को कुछ क्यों नहीं हुआ? फिलहाल हर दृष्टिकोण से मामले की जांच की जा रही है.
दिल्ली में इजरायल के दूतावास के नजदीक विस्फोट के बाद महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''दिल्ली में इजरायली दूतावास के बाहर विस्फोट के मद्देनजर पुलिस को मुंबई, पुणे, नागपुर, नासिक और अन्य प्रमुख शहरों में सुरक्षा कड़ी करने का निर्देश दिया गया हैय हम लोगों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं. नागरिकों को भी सतर्क रहना चाहिए और पुलिस के साथ सहयोग करना चाहिए.''
इजरायली दूतावास के बाहर कम तीव्रता वाला आईईडी विस्फोट को लेकर मौके पर मौजूद जांच अधिकारी ने कहा है कि 2 टीमें आयी हुई थी. करीब 10 लोगों की टीम थी. सैंपल कलेक्ट कर के स्पेशल सेल आईओ को दे दिया गया है. फॉरेंसिक जांच के बाद ही कुछ पता चल पाएगा.
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने इजराइल के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मीर बेन शब्बात से बात की. उन्होंने दूतावास के बाहर हुए हमले की जांच के बारे में अवगत कराया.
इज़रायल के दूतावास के नजदीक हुए ब्लास्ट के बाद फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम विस्फोट स्थल पर पहुंची है.
इज़रायल की चिंता मिटाने को लेकर सरकार ताबड़तोड़ हरकत में है. कई स्तर पर कोशिशें हो रही है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इज़रायल के विदेश मंत्री से बात की. वहीं विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने इज़राइली समक्ष एलन उसफिज़ से बात की. वहीं विदेश मंत्रालय में सचिव CPV ने नई दिल्ली में इज़रायल के राजदूत रॉन मलका को फोन कर सुरक्षा व मुकम्मल जांच का भरोसा दिया.
विस्फोट की घटना के बाद भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इजरायल के विदेश मंत्री गाबी अश्केनजी से बात की है. उन्होंने कहा कि भारत ने विस्फोट को गंभीरता से लिया है. उन्हें दूतावास और इजरायली राजनयिकों के लिए पूरी सुरक्षा का आश्वासन दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है
इजरायली दूतावास के नजदीक हुए विस्फोट को लेकर इजरायल के विदेश मंत्रालय ने कहा, ''इस घटना की जांच भारत में एजेंसियों की तरफ से की जा रही है जो इजारयली अथॉरिटीज के संपर्क में हैं. इस विस्फोट में कोई दूत या दूतावासकर्मी घायल नहीं हुए हैं.''
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने धमाके की खबर के बाद ट्वीट कर कहा कि दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास विस्फोट की खबर से चिंतित हूं. एजेंसियां विस्फोट की प्रकृति और कारण की जांच कर रही है. शुक्र है कि कोई जनहानि नहीं हुई है. दिल्ली की शांति को बिगाड़ने की किसी भी कोशिश से दृढ़ता से निपटा जाना चाहिए.
धमाका करने वाले कार से आए थे और कार में तीन लोग सवार थे. उन्होंने कार से ही विस्फोटक फेका. सूत्रों के मुताबिक, जांच के लिए दिल्ली पुलिस ने तीन टीम गठित की है.
Delhi Blast: दिल्ली में इजरायली दूतावास के बाहर विस्फोटक के साथ बॉल बेयरिंग मिले हैं. आईबी और एनआईए नमूने एकत्र कर रहे हैं.
दूतावास के पास ब्लास्ट के बाद सीआईएसएफ ने एयरपोर्ट, सरकारी इमारतों और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी है.
दिल्ली में इजरायली दूतावास के नजदीक ब्लास्ट के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस के कमिश्नर से बात की. उन्होंने धमाके की जानकारी ली.
बैकग्राउंड
Delhi Blast Live Updates: दिल्ली में इजरायली दूतावास के बाहर ब्लास्ट हुआ है. इस धमाके में कई गाड़ियों के शीशे टूट गए हैं. घटनास्थल पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल पहुंची है. इजरायली दूतावास एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित है.
एनआईए के अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं. साथ ही बम और डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंची है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.
इजरायली दूतावास के 150 मीटर की दूरी पर गाड़ियां खड़ी थी और यहीं पर धमाका हुआ है. शाम के करीब 5 बजकर 5 मिनट पर संभवत: आईईडी ब्लास्ट हुआ है. शुरुआती जांच के मुताबिक, बोतल में बम छुपा कर रखने की आशंका है.
दिल्ली पुलिस ने कहा, ''5 एपीजे अब्दुल कलाम रोड के नजदीक जिंदल हाउस के पास आईईडी रखा गया था. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और ना ही संपत्ति का नुकसान हुआ है. पास में खड़ी तीन गाड़ियों के शीशे टूटे हैं. शुरुआती तौर पर ऐसा लगता है कि इसमें किसी शरारती तत्वों का हाथ हो सकता है ताकि सनसनी पैदा की जा सके.''
वहीं दमकल विभाग के अधिकारी प्रेम पाल ने कहा कि हमें करीब 5 बजकर 5 मिनट पर ब्लास्ट की सूचना मिली. इसके फौरन बाद हम मौके पर पहुंचे. इस ब्लास्ट में कोई हताहत नहीं हुआ है.
घटनास्थल से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर राजपथ पर 'बीटिंग रिट्रीट' कार्यक्रम चल रहा था. इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्री मौजूद थे.
यह इलाका सुरक्षा की दृष्टि से काफी अहम है. ब्लास्ट के बाद पूरे इलाके में घेराबंदी कर दी गई है. इजरायली दूतावास ने फिलहाल ब्लास्ट की खबरों पर प्रतिक्रिया देने से इनकार किया है.
बता दें कि साल 2012 में भी इजरायली दूतावास के नजदीक धमाका हुआ था.