Delhi Boy Killed Family Members: दिल्ली के साउथ वेस्ट जिले के पालम इलाके में पुलिस ने एक घर से चार लोगों के शव बरामद किए हैं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, एक लड़के ने अपने माता-पिता, एक बहन और दादी की हत्या को अंजाम दिया है. पुलिस को मंगलवार रात 10 बजकर 31 मिनट पर सूचना मिली थी. जानकारी के मुताबिक, चारों को चाकू से गोदकर मौत के घात उतारा गया.
यह भी बताया गया कि आरोपी लड़का ड्रग्स की लत से ग्रसित है और अभी हाल में ड्रग्स एडिक्शन सेंटर से बाहर आया था. पुलिस ने आरोपी लड़के की पहचान भी कर ली है. आरोपी का नाम केशव है, जिसकी उम्र 25 वर्ष है और उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है. बता दें कि पुलिस ने इस मामले में अभी और जानकारी नहीं दी है.
मरने वालों के नाम-
- आरोपी के पिता 42 वर्षीय दिनेश कुमार
- आरोपी की दादी दीवानों देवी
- आरोपी की मां दर्शन सैनी (40)
- आरोपी की बहन उर्वशी (22)
दिल्ली में बढ़ रहा क्राइम का ग्राफ
दिल्ली का श्रद्धा हत्याकांड में भी इन दिनों सुर्खियों में है. श्रद्धा का उसके लिव-इन पार्टनर ने ही बेरहमी से कत्ल कर दिया और उसके शव के 35 टुकड़े किए. श्रद्धा का कातिल आफताब अपना जुर्म भी कबूल कर चुका है और दिल्ली पुलिस इस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है. पुलिस श्रद्धा के शव के टुकड़ों को ढूंढने का प्रयास कर रही है. मंगलवार को कोर्ट ने आफताब की पुलिस रिमांड भी 4 दिनों के लिए बढ़ा दी थी.
आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट हुआ...
हत्या के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का पॉलीग्राफ टेस्ट मंगलवार शाम को किया गया. दिन में शहर की एक अदालत ने दिल्ली पुलिस को इसकी अनुमति दी थी. वहीं, जांचकर्ताओं को उस फ्लैट में खून के धब्बे मिले हैं, जहां श्रद्धा और पूनावाला रहते थे. साथ ही पुलिस को अन्य साक्ष्य भी हाथ लगे हैं. बचाव पक्ष के वकील के मुताबिक, न्यायाधीश ने पूनावाला से पूछा, "क्या तुम जानते हो कि तुमने क्या किया है." इसपर पूनावाला ने अदालत को बताया कि उसने "हीट ऑफ द मूवमेंट" में आकर वारदात को अंजाम दिया और उसने "इरादतन" ऐसा नहीं किया.
ये भी पढ़ें- Assam Meghalaya Dispute: CBI जांच के आदेश से लेकर एसपी के ट्रांसफर तक, वेस्ट जयंतिया हिल्स फायरिंग की 10 बड़ी बातें