नई दिल्ली: दिल्ली के शुकरपुर में शादी के मंडप में एक अनजान शख्स ने दुल्हन के पैर में गोली मार दी. गोली वरमाला के रस्म के दौरान मारी गई. इस घटना के बाद शादी के मंडप में अफरातफरी मच गई. गोली लगने के तुरंत बाद दुल्हन को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. दुल्हन ने हॉस्पिटल से उपचार कराने के बाद शादी की रस्में पूरी की.
दिल्ली पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस इस बात का पता करने में जुटी है कि क्या दुल्हन को गोली इरादे के साथ मारी गई है या फिर यह दुर्घटनावश हुई फायरिंग है. घटना के बारे में बताते हुए दूल्हा कहते हैं कि गोली किसने चलाई यह कोई देख नहीं सका. उन्होंने कहा कि गोली दुल्हन के पैर को छूती हुई निकल गई.
शादी समारोह में मौजूद लोगों का कहना है कि गोली उस वक्त चलाई गई जब दूल्हा और दुल्हन वरमाला के लिए मिल रहे थे. गोली लगते ही दुल्हन जमीन पर गिर गईं. डॉक्टर्स ने पहले दुल्हन को शादी की रस्मों में भाग लेने से मना किया, लेकिन बाद में उनके जिद करने के बाद उन्हें जाने दे दिया गया. इस केस में पुलिस ने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है.
नोट- ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें
जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे
यह भी पढ़ें-
Kumbh Mela 2019: रामनाथ कोविंद बने राजेन्द्र प्रसाद के बाद कुंभ में पूजा करने वाले दूसरे राष्ट्रपति
बीजेपी विधायक ने तेलंगाना विधानसभा के स्पीकर को 'एंटी हिन्दू' बता शपथ लेने से किया इनकार
देखें वीडियो-