Delhi Budget Session 2023: दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र शुक्रवार (17 मार्च) से शुरू होने जा रहा है. बजट सत्र के पहले दिन दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना का अभिभाषण होगा जबकि मंगलवार (21 मार्च) को बजट पेश किया जाएगा. 


दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार का ये पहला ऐसा बजट होगा जिसे मनीष सिसोदिया पेश नहीं करेंगे. दरअसल  सिसोदिया की गिरफ्तारी और फिर इस्तीफे के बाद कैलाश गहलोत को वित्त मंत्री बनाया गया है. ऐसे में इस साल का बजट कैलाश गहलोत पेश करेंगे. इस बजट सत्र की शुरुआत सुबह 11 बजे से होगी. 


किस पर नजह होगी? 
बजट सत्र की शुरुआत एलजी विनय कुमार सक्सेना  के अभिभाषण से होनी है, लेकिन केजरीवाल सरकार और एलजी के बीच पिछले कुछ समय से लगातार तनातनी चल रही है. इसे देखते हुए सबकी निगाह  के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Vinai Kumar Saxena) के अभिभाषण पर भी रहने वाली है कि आख़िर वो किस तरह की बातें अपने भाषण में शामिल करते हैं. 


बीजेपी ने क्या मांग की? 
केजरीवाल सरकार में मंत्री रहे मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की कथित भ्रष्टाचार मामलों में गिरफ्तारी के बाद से बीजेपी लगातार आम आदमी पार्टी (AAP) पर हमलावर है. यह ही वजह है कि बीजेपी ने इस बजट सत्र के दौरान राज्य सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात भी कही है. इसके साथ ही बीजेपी ने तमाम मुद्दों पर चर्चा करने के लिए बजट सत्र को दिन बढ़ाने की मांग भी की है. 


बता दें कि दिल्ली सरकार ने पिछले साल आबकारी नीति 2021-22 को वापस ले लिया था. इस नीति को लागू करने में कथित अनियमितताओं की केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) से जांच कराने की उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने सिफारिश की थी. 


ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Case: BRS नेता के. कविता को राहत नहीं, ED से पूछताछ के खिलाफ याचिका पर SC ने तुरंत सुनवाई से किया इनकार