दिल्ली का बजट सत्र 23 मार्च से शुरू होने जा रहा है. दिल्ली सरकार के कैबिनेट ने इसे मंज़ूरी दे दी है. 23 मार्च से शुरू होने वाला ये बजट सत्र 29 मार्च तक चलेगा. इस साल के बजट को तैयार करने के लिये दिल्ली सरकार ने लोगों से उनके सुझाव मांगे थे और सरकार ने दावा किया है कि लोगों के सुझाव के आधार पर ही इस बार दिल्ली का बजट पेश भी किया जायेगा. दिल्ली सरकार ने अपने इस बजट को ‘स्वराज बजट’ नाम दिया है. लोगों से मांगे गये सुझाव के आखिरी दिन 15 फ़रवरी तक सरकार को 5,500 सुझाव मिले हैं.


अधिकारियों के मुताबिक दिल्लीवासी, आम आदमी पार्टी की सरकार में शिक्षा प्रणाली में हुए विकास से प्रभावित हैं और वे इसी तरह की सुविधा वयस्कों के लिए भी चाहते हैं. कुछ लोगों ने मोहल्ला क्लीनिक’ की तर्ज पर ‘मोहल्ला पुस्तकालय’’ बनाने का सुझाव भी दिया है. कुछ लोगों ने ‘बिजनेस ब्लास्टर’ की तर्ज पर छोटे कारोबारियों के लिए उद्यमी-निवेश संगोष्ठी व कार्यक्रम चलाने का सुझाव भी दिया है. एक शहरी ने माल ढुलाई और कुरियर के लिए अनिवार्य इलेक्ट्रिक वाहन की नीति बनाने की मांग की है. सरकार ने लोगों से सुझाव लेते वक्त कुछ मुद्दे सामने रखे थे और इन्हीं मुद्दों को ध्यान में रखते हुये सुझाव भी मांगे थे.


दिल्ली सरकार ने लोगों से जिन 8 मुद्दों पर मांगे थे सुझाव 


1- दिल्ली के व्यापारियों का बिजनेस कैसे आगे बढ़े इसके लिये क्या योजना होनी चाहिये. 


2-अंतरराष्ट्रीय खरीददारों को कैसे दिल्ली के बाज़ारों से जोड़ा जा सके.


3- आमदनी बढ़ाने के लिए बजट में क्या नए प्रावधान किए जा सकते है.


4- नई नौकरियों बढ़ाने के लिए बजट.


5- प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए बजट.


6- दिल्‍ली की ख़ूबसूरती बढ़ाने के लिये बजट.


7- महिला सुरक्षा के बारे में सुझाव.


8- शिक्षा और स्वास्‍थ्य सुविधा.


केजरीवाल बोले- पंजाब में 'आप' सरकार बनी तो ऐसे ही तैयार होगा बजट 


दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि 2022 में अगर पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो राज्य का वार्षिक वित्तीय बजट भी पंजाब के लोगों के सलाह-मशवरे से तैयार किया जाएगा. केजरीवाल ने कहा कि जो लोग या वर्ग जिन दिक्कतों व समस्याओं का सामना करते हैं, उनके हल के लिए सबसे बेहतर सुझाव भी उन्हीं के पास होता है. केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में उनकी सरकार ऐसे ही बजट तैयार कर रही है. 


यह भी पढ़ेंः रूसी हमले में जब यूक्रेन में एक साइकिल सवार पर गिरा बम का गोला, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश


Russia Ukraine War: कीव में सरकारी क्वार्टर के पास गोलीबारी, यूक्रेन का दावा- राजधानी से 3 मील दूर देखे गए आक्रमणकारी