Delhi Murder: राजधानी दिल्ली (Delhi) में अपराधियों के हौसले बुलंद है. दिल्ली के पश्चिम विहार (Pashchim Vihar) इलाके में अज्ञात बदमाशों ने 40 वर्षीय एक बिल्डर की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मृतक बिल्डर की पहचान अमित गोयल (Amit Goyal) के रूप में की है. मामले की जांच के लिए स्पेशल पुलिस की 9 टीमें गठित की गई हैं. आरोपियों ने घटना को ज्वाला हेड़ी (Jwala Heri) मार्केट में हल्दीराम के पास बनी पार्किंग में अंजाम दिया है.


पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि हमलवारों ने अमित गोयल को 4 से 5 गोली मारी. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए इलाके में लगे तमाम सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि हमलावर घटनास्थल तक गाड़ी से आए थे.


पार्किंग एरिया में किया शूट


मृतक अमित गोयल का ऑफिस इसी ज्वाला बेरी मार्केट के विकास टावर में था. बताया जा रहा है कि दोपहर ढाई बजे मृतक अमित गोयल ऑफिस से निकल कर अपनी साइट पर जाने के लिए पार्किंग में आए जहां उनकी गाड़ी खड़ी थी लेकिन आरोपी पहले से ही पार्किंग लॉट में घात लगाकर बैठे थे। और जैसे ही अमित गाड़ी के पास पहुंचे हमलवारों ने अमित पर गोलियां बरसा दीं. घायल अवस्था में अमित को पास के ही बालाजी एक्शन हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. दावा है कि आरोपी कार में सवार होकर आए थे और उन्होंने अपनी गाड़ी को भी उसी पार्किंग में लगा रखा था.


अमित अपने पीछे छोड़ गए पत्नी और दो बच्चे


मृतक अमित (Amit) के परिवार में पत्नी मीनाक्षी गोयल (Minakshi Goyal) और दो बच्चे हैं. बड़ा बेटा 14 साल का है जो दसवीं कक्षा में पढ़ता है जबकि 12 साल की बेटी आठवीं क्लास में पढ़ती थी. एबीपी न्यूज़ (ABP News) की टीम पश्चिम विहार (Pashchim Vihar) के मीरा बाग (Meera Bagh) इलाके में स्थित अमित के घर भी गई लेकिन परिजनों ने बात करने से इंकार दिया. उनका कहना है कि पूरा परिवार अभी सदमे में है. कोई भी कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है.


ये भी पढ़ें: Delhi News: दिल्ली में कई दिनों लापता कांस्टेबल का गाड़ी में मिला शव, पुलिस ने जताई ये आशंका


ये भी पढ़ें: Delhi Crime News: बिहार से महिला को बुलाकर दिल्ली में बनाया गया बंधक, पति ने हाई कोर्ट से की ये अपील