नई दिल्लीः दिल्ली के भजनपुरा में शनिवार को एक इमारत गिर गई. इस घटना में तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद 13 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं तीन छात्र अब भी लापता हैं. दिल्ली दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इमारत में एक कोचिंग सेंटर चल रहा था. हादसे में कोचिंग सेंटर के मालिक की भी मौत हो गयी है.
मलबे में कुछ छात्रों के फंसे होने का अंदेशा है. अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग को शाम करीब साढ़े चार बजे सूचना मिली. इसके बाद दमकल की सात गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है. मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है. दिल्ली अग्निशमन सेवा के प्रमुख ने बताया कि कम से कम 8 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
मरने वालों के नाम-
फरहान (6 साल), दीशु (14 साल), कृष्णा भारती (9 साल), कीर्ति (10 साल) और उमेश (30 साल)
घायलों के नाम-
सुजाता (23 साल), सौरभ (9 साल), नितिन (12 साल), अंगेश्वर (45 साल), उमा भारती (7 साल,), आरती (9 साल), शिदरा प्रवीण (9 साल) और मुसरा प्रवीण (8 साल)
घटना स्थल पर पहुंचे अरविंद केजरीवाल, तिवारी ने जताया दुख
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घटना पर दुख जताया है. केजरीवाल घटनास्थल पर पहुंचे और वहां के हालातों का जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने मुआवजे के लिए एलजी को भी लिखा है. बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आचार संहिता प्रभावी है इसलिए सीएम किसी भी तरह का एलान नहीं कर सकते हैं.
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने ट्विटर पर लिखा, ''भजनपुरा में बिल्ड़िंग गिरने से हुई 4 दर्दनाक मौतों से बेहद दुःखी हूँ. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शान्ति दें. मैं जल्द भजनपुरा पहुंच रहा हूँ. इस दुःख की घड़ी में मैं पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा हूँ.''