Delhi CM Calls Meeting On Bulldozer: दिल्ली में एमसीडी की तरफ से अवैध अतिक्रमण (Illegal Construction) पर बुलडोजर (Bulldozer) चलाए जाने के खिलाफ हमलावर राष्ट्रीय राजधानी की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (Aap Aadmi Party) के नेताओं की आज अहम बैठक बुलाई गई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की तरफ से बुलाई गई इस बैठक में आप (AAP) के सभी विधायक मौजूद रहेंगे. यह बैठक करीब 11 बजे शुरू होगी. सीएम आवास पर विधायकों को पहुंचने का सिलसिला जारी है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) भी पहुंच चुके हैं.
शाहीन बाग (Shaheen Bagh), मदनपुर खादर (Madanpur Khadar), न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी (New Friends Colony), मंगोलपुरी (Mangolpuri), करोल बाग (Karol Bagh), ख्याला और लोधी कॉलोनी सहित दिल्ली के कई हिस्सों में तीनों नगर निगमों द्वारा अतिक्रमण रोधी अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत अवैध निर्माणों को तोड़ा जा रहा है. अधिकारियों के मुताबिक, यह बैठक पूर्वाह्न 11 बजे सिविल लाइंस स्थित केजरीवाल के आधिकारिक आवास पर शुरू होगी, जिसमें अतिक्रमण रोधी अभियान को लेकर भाजपा का मुकाबला करने की रणनीति तैयार की जाएगी.
पहले यह बैठक शनिवार को होनी थी लेकिन मुंडका इलाके में एक व्यावसायिक इमारत में भीषण आग लगने के बाद इसे रद्द कर दिया गया था. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर अतिक्रमण रोधी अभियान के नाम पर "विध्वंस कार्य" को रोकने का आग्रह किया था. सिसोदिया ने भाजपा की "बुलडोजर राजनीति" की भी आलोचना की और दावा किया कि तीनों नगर निगम मिलकर राष्ट्रीय राजधानी में 63 लाख मकानों को ध्वस्त करने की योजना बना रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Bulandshahr News: बुलडोजर की कार्रवाई में शख्स की मौत, अखिलेश यादव बाले- बुलडोजर बीजेपी राज में वसूली का नया तरीका