Delhi Bus Route Map: देश की राजधानी दिल्ली में रोजाना लाखों लोग आते हैं. इस दौरान लोगों को अक्सर जिन समस्याओं से दो-चार होना होता है. उनमें से एक समस्या होती है कि लोगों को अक्सर सही बस रूट की जानकारी नहीं मिल पाती. इसके साथ ही किसी अस्पताल में अगर जाना हो और उस जगह तक पहुंचने के लिए कौन सी बस लेनी है? कहां से लेनी है इसको लेकर भी लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. इन समस्याओं का समाधान निकालने के लिए अब दिल्ली सरकार ने एक नई योजना की शुरुआत की है.


इसके लिए दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने एक बस रूट मैप तैयार किया है. इसे दिल्ली के अलग-अलग बस स्टॉप पर लगाया जाएगा. हालांकि, पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर अभी इस रूट मैप को सिर्फ ITO बस स्टॉप पर लगाया गया है. सरकार का कहना है कि अगर ये प्रोजेक्ट सफल रहा तो इसी तरह से पूरे दिल्ली में लगभग 2 हजार बस रूट मैप अलग-अलग बस स्टॉप पर लगाए जाएंगे, ताकि लोगों को बस नंबर की सही जानकारी के साथ-साथ बस रूट की भी बेहतर जानकारी आसानी से मिल सके.


मंत्री कैलाश गहलोत ने की शुरुआत


दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ITO बस स्टैंड पर लगे बस रूट मैप की शुरुआत करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि ये बेहद जरूरी है कि लोगों को आसानी से सही बस रूट की जानकारी मिल जाए, ताकि उन्हें किसी कंफ्यूजन की स्थिति से न गुजरना पड़े. 



बस स्टॉप पर पूरी जानकारी


इसी बात का ध्यान रखते हुए बस स्टॉप पर ही ये पूरी जानकारी अब उपलब्ध करा दी जाएगी. इस रूट मैप से न सिर्फ बसों की जानकारी मिलेगी बल्कि मेट्रो स्टेशन और आस-पास के अस्पतालों की जानकारी भी लोगों को आसानी से मिल जायेगी. मंत्री गहलोत ने कहा कि 26 करोड़ की लागत से ऐसे बस रूट मैप 2000 हजार बस स्टैंड पर लगाए जाएंगे.


परिवहन मंत्रीगहलोत ने कहा, इस रूट मैप में आप किसी भी बस स्टैंड पर खड़े होकर वहां से यह जानकारी ले सकते हैं कि आपके गंतव्य तक किस नंबर की बस जाएगी और वह बस किन-किन रास्तों से होते हुए गुजरेगी. इसके साथ ही जिस बस स्टैंड पर आप खड़े हैं उसके नजदीक कौन सा अस्पताल, मेट्रो स्टेशन,रेलवे स्टेशन और बस अड्डा है? इन सभी से जुड़ी तमाम जानकारी भी इस बस रूट मैप के जरिए आप को मिल जाएगी.


ये भी पढ़ें: Modi Cabinet Decisions: मोदी कैबिनेट की हुई बैठक, आईटी हार्डवेयर सेक्टर के लिए PLI स्कीम को मंजूरी मिली