'5 करोड़ दो, नहीं तो इलाज कर देंगे', लॉरेन्स-गोल्डी गैंग की धमकियों के बाद खौफ में दिल्ली के बड़े बिजनेसमैन
लॉरेन्स बिश्नोई-गोल्डी बराड़ गैंग ने राजधानी के कई बड़े बिजनेसमैन को जान से मारने की धमकी दी है. ग्रेटर कैलाश के रहने वाले सॉन्ग प्रोड्यूसर अमन बत्रा को भी ऐसा ही धमकी भरा कॉल आया है.
राजधानी दिल्ली में इन दिनों गैंगस्टर और अंडरवर्ल्ड का खौफ छाया हुआ है. राजधानी के तमाम बड़े उद्योगपतियों को धमकियां मिल रही हैं. ये धमकियां लॉरेन्स बिश्नोई-गोल्डी बराड़ गैंग की ओर से दी गई हैं. उद्योगपतियों से 5 करोड़ रुपये तक की फिरौती की मांग की गई है.
बताया जा रहा है कि लॉरेन्स बिश्नोई-गोल्डी बराड़ गैंग ने राजधानी के कई बड़े बिजनेसमैन को जान से मारने की धमकी दी है. ग्रेटर कैलाश के रहने वाले सॉन्ग प्रोड्यूसर अमन बत्रा को भी ऐसा ही धमकी भरा कॉल आया है. उनसे 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है. इतना ही नहीं पैसे न देने पर इलाज कर देने की धमकी दी गई है.
दिल्ली पुलिस ने जांच की शुरू
कॉल करने वाले शख्स ने खुद को लॉरेन्स बिश्नोई गैंग का गुर्गा बताया. उसने अमन बत्रा से 5 करोड़ रुपये की डिमांड की है. धमकी मिलने के बाद अमन ने मामले की शिकायत दिल्ली पुलिस से की है. दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
कौन है लॉरेंस बिश्नोई
अपराध की दुनिया में लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ का नाम खूब लिया जाता है. पंजाब के फिरोजपुर में जन्मे लॉरेंस बिश्नोई पर दो दर्जन से भी ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें एक्सटॉर्शन और मर्डर सबसे ज्यादा है. इसकी गैंग में सैकड़ों लोग शामिल है. वैसे तो लॉरेंस बिश्नोई इन दिनों तिहाड़ जेल में बंद है, लेकिन जेल में बैठकर भी उसका अपनी गैंग पर पूरा कंट्रोल रहता है और लगातार अपराध करता जाता है.
सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड
अब बात करते हैं लॉरेंस बिश्नोई के करीबी गोल्डी बराड़ की तो पंजाब के मुक्तसर साहिब का रहने वाला सतविंदर सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ की अपराध की दुनिया में एंट्री उसके चाचा के भाई गुरलाल बराड़ की हत्या के बाद हुई थी. उनकी हत्या में जिस कांग्रेस लीडर का नाम सामने आया था गोल्डी ने उसकी हत्या कर दी थी. वही पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड भी यह दोनों, लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ ही थे. वैसे तो बराड़ पंजाब के फरीदकोट का मूल निवासी है, लेकिन साल 2021 से कनाडा में रहकर वहीं से पंजाब में एक मॉड्यूल के तहत काम करता है.
यह भी पढ़ें- Spy Issue: भारतीय जासूसों के मुद्दे पर ऑस्ट्रेलिया ने दे दिया कनाडा-अमेरिका को झटका, भारत को लेकर कही ये बात