नई दिल्ली: दिल्ली के बवाना में बीते बुधवार को हुए विधानसभा उपचुनाव के नतीजा आज आएंगे. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरु होगी. इसके साथ ही गोवा की पणजी विधानसभा सीट पर भी हुए उपचुनाव का फैसला आज आएगा. पणजी सीट से गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर चुनाव मैदान में हैं.


इस चुनाव में बीजेपी की ओर से वेदप्रकाश, आम आदमी पार्टी की ओर से रामचंद्र और कांग्रेस की ओर से सुरेंद्र कुमार मैदान में हैं. इन्हीं तीनों के बीच कांटे की टक्कर है. बीजेपी के उम्मीदवार वेदप्रकाश कभी आम आदमी पार्टी से विधायक थे, लेकिन पार्टी से इस्तीफा देकर उन्होंने कमल पकड़ लिया, जिसकी वजह से यहां दोबारा चुनाव कराना पड़ा.


क्यों अहम है बवाना उपचुनाव ?


दिल्ली नगर निगम चुनाव में हार के बाद ये उपचुनाव आम आदमी पार्टी के लिए कड़ी परीक्षा है, जबकि कांग्रेस के लिए नींव तलाशने के लिए एक और मौका है. राजौरी विधानसभा उपचुनाव जीत चुकी बीजेपी ने जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया है. ये सीट आम पार्टी के विधायक रहे वेदप्रकाश के बीजेपी में चले जाने के बाद खाली हुई है. बीजेपी की ओर से वेदप्रकाश ही उम्मीदवार हैं.


पणजी के उपचुनाव का नतीजा


दिल्ली के अलावा पणजी विधानसभा सीट पर भी हुए उपचुनाव का नतीजा आज आएगा. यहां से गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर चुनाव मैदान में है. मार्च में पर्रिकर ने रक्षा मंत्री का पद छोड़कर गोवा का मुख्यमंत्री पद संभाला था.