नई दिल्ली: दस दिन बाद दिल्ली नगर निगम के लिए वोट डाले जाएंगे, उससे पहले विधानसभा की एक सीट के उपचुनाव के नतीजे सूबे के सीएम अरविंद केजरीवाल के लिए बड़ा झटका है.
इस एक सीट के उपचुनाव में न सिर्फ अरविंद केजरीवाल की पार्टी की हार हुई, बल्कि उनके उम्मीदवार की जमानत जब्त हो गई. जब कि दो साल पहले अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने सूबे की 70 में 67 सीटों पर जीत का परचम लहराया था और इस सीट पर आप के उम्मीदवार ने रिकार्ड भारी मतों से जीत दर्ज की थी.
इस उपचुनाव को एमसीडी चुनाव का सेमीफाइल कहा जा रहा था और इस जंग में अरविंद केजरीवाल को करारी हार मिली है, जबकि मोदी की पार्टी ने शानदार वापसी की है. राजौरी गार्डन सीट के नतीजे ने बताया कि दिल्ली सूबे की सियासी ताकत बदल रही है और अब दिल्ली में केजरीवाल की वो ताकत नहीं है, जो 2015 में दिखी थी. बीजेपी भारी पड़ रही तो कांग्रेस भी दो-दो हाथ करती दिख रही है.
एमसीडी चुनाव में क्या होगा?
दिल्ली में तीन नगर निगम हैं और तीनों नगर निगम पर बीजेपी का कब्जा है. ये कब्जा बीते 10 साल से है.
इस बार के चुनाव में अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने हाउस टैक्स माफ करने का बड़ा नारा दिया है, लेकिन ये असर होगा, ताजा नतीजे ने सवाल खड़े कर दिए हैं. केजरीवाल सरकार के बिजली बिल हाफ करने का भी असर ताजा नतीजे पर क्यों नहीं किया, ये भी केजरीवाल के लिए एक मुश्किल सवाल है.
चुनाव विश्लेषक अभय दुबे का कहना है कि इस हार के लिए आम आदमी पार्टी की सियासत करने का आचरण जिम्मेदार है. उनके मुताबिक एमसीडी चुनाव में भी आम आदमी पार्टी को मुश्किल का सामना होगा. उनका दावा है कि दिल्ली में बीजेपी की लहर और इसका पूरा असर एमसीडी के चुनाव पर पड़ेगा.
नगर निगम में खिलेगा कमल- सर्वे
एबीपी न्यूज-सी वोटर के मुताबिक दिल्ली एमसीडी चुनाव में बीजेपी के प्रति लोगों में उत्साह दिख रहा है. 36 प्रतिशत लोग बीजेपी को वोट देने का इरादा रखते हैं. वहीं, 26 प्रतिशत आम आदमी पार्टी को तो 17 प्रतिशत कांग्रेस को वोट देने की मंशा रखते हैं.
ईस्ट दिल्ली में बीजेपी के प्रति लोगों का भारी झुकाव दिख रहा है. बीजेपी के प्रति 38 प्रतिशत, आप और कांग्रेस को समान 21-21 प्रतिशत लोगों का स्नेह मिल रहा है.
नार्थ में बीजेपी और आप में कड़ी टक्कर है. कांग्रेस काफी पीछे दिख रही है.
साउथ में बीजेपी नंबर वन आप दूसरे और कांग्रेस तीसरे स्थान पर लोगों में अपनी मौजूदगी बना पा रहे हैं.
नगर निगम में कमल खिलाना चाहते हैं दिल्ली वाले: ABP न्यूज ओपिनियन पोल
आप ने कबूल की हार
दिल्ली में हार पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है और अपनी हार कबूल की है. हालांकि, उन्होंने इसे रजौरी गार्डन की जनता की नाराज़गी बताया और कहा कि एमसीडी चुनाव में उनकी पार्टी जीतेगी.
आपको बता दें कि साल 2015 में राजौरी गार्डन की सीट पर आम आदमी पार्टी को जीत मिली थी. ये सीट विधायक जरनैल सिंह के पंजाब में चुनाव लड़ने की वजह से खाली हुई थी.
उपचुनाव नतीजों से बढ़ेगी राष्ट्रपति चुनाव में पार्टियों की ताकत, जानें क्या है BJP का गेम प्लान
उपचुनाव: आज आएंगे 10 विधानसभा सीटों के नतीजे, दांव पर केजरीवाल, वसुंधरा और शिवराज की साख