राष्ट्रीय राजधानी में कम हुआ सर्कल रेट, मेधावी छात्रों को दिए जाएंगे 5 हजार, दिल्ली कैबिनेट ने लिए कई अहम फैसले
शिक्षा विभाग के पूर्ण डिजिटलीकरण करने की प्रक्रिया के तहत सभी सभी कार्यालयों के लिए 1200 कंप्यूटरों, प्रिंटर और यूपीएस की खरीद को भी कैबिनेट ने मंजूरी दी.
![राष्ट्रीय राजधानी में कम हुआ सर्कल रेट, मेधावी छात्रों को दिए जाएंगे 5 हजार, दिल्ली कैबिनेट ने लिए कई अहम फैसले Delhi cabinet decides to cut circle rate and scholarship for brilliant students ann राष्ट्रीय राजधानी में कम हुआ सर्कल रेट, मेधावी छात्रों को दिए जाएंगे 5 हजार, दिल्ली कैबिनेट ने लिए कई अहम फैसले](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/05190839/Arvind-Kejriwal.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दिल्ली सरकार ने शुक्रवार की हुई कैबनेट की बैठक में राष्ट्रीय राजधानी के सर्कल रेट कम करने और मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति समेत कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं. दिल्ली कैबिनेट की तरफ से सभी विद्यालयों में कक्षा 9 के एक हजार मेधावी छात्रों को 5000 रुपये की राशि, विज्ञान छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान करने के लिए 'मुख्यमंत्री विज्ञान प्रतिभा परीक्षा को मंजूरी दी' गई.
दिल्ली सरकार की इस योजना के माध्यम से बच्चों में वैज्ञानिक प्रवृत्ति को बढ़ावा देने का प्रयास किया जायेगा. इसके साथ ही, शिक्षा विभाग के पूर्ण डिजिटलीकरण करने की प्रक्रिया के तहत सभी सभी कार्यालयों के लिए 1200 कंप्यूटरों, प्रिंटर और यूपीएस की खरीद को भी कैबिनेट ने मंजूरी दी. साथ ही, शिक्षा विभाग के प्रशासनिक कार्यो की पारदर्शिता को बढ़ाएगा.
दिल्ली में प्रोपर्टी ख़रीदने के इच्छुक लोगों के लिए खुशख़बरी. मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी ने प्रोपर्टी पर सर्किल रेट में 20% की छूट का निर्णय लिया. इकोनोमी में सुधार के लिए एक बड़ा कदम. https://t.co/O3FRjB99JY
— Manish Sisodia (@msisodia) February 5, 2021
दिल्ली के सर्कल रेट को लेकर महत्वपूर्ण फैसले लेते हुए केजरीवाल कैबिनेट ने इसे कम करने का फैसला किया है. इस फैसले से दिल्ली में आवासीय/वाणिज्यिक/औद्योगिक संपत्तियों से संबंधित सर्किल दरें 30.09.2021 तक सभी कालोनियों/क्षेत्रों के लिए फ्लैट 20% तक कम हो जाएंगी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली कैबिनेट की सेंट्रल रिज के 400 हेक्टेयर एरिया के रीस्टोर प्लान को मंजूरी, विलायती कीकर की जगह लगेंगे दूसरे पौधे
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)