Delhi Electricity Subsidy: दिल्ली में जारी रहेगी मुफ्त बिजली, अरविंद केजरीवाल कैबिनेट ने दी मंजूरी
Delhi Electricity Subsidy: आतिशी ने कहा कि अगले साल भी दिल्ली के लोगों को बिजली सब्सिडी देने का फैसला किया है. उन्होंने बताया कि जिन्होंने भी सब्सिडी के लिए आवेदन किया है, उन्हें 2024 तक ये मिलेगी.
Delhi Cabinet Decisions: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में मंगलवार (4 अप्रैल) को कैबिनेट की बैठक हुई. इस दौरान कैबिनेट ने दिल्ली वालों को बिजली पर मिल रही सब्सिडी पर जारी रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. इस मीटिंग में कैबिनेट मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज, राजकुमार आनंद, गोपाल राय समेत सभी कैबिनेट मंत्री, मुख्य सचिव और संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
कैबिनेट में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली में पिछले कई दिनों से एक बहुत बड़ी साजिश चल रही है. दिल्ली वालों को बिजली पर मिल रही सब्सिडी को रोकने की साजिश चल रही है. बिजली विभाग के अफसरों ने हमें बताया कि किस तरह से बीजेपी के नेता एलजी वीके सक्सेना ऑफिस में बैठते हैं, वहां बिजली विभाग के अफसरों को बुलाया जाता है और उन पर दबाव बनाया जाता है कि दिल्ली सरकार की ओर से दी जा रही फ्री बिजली को किसी तरह से रोका जाए.
आतिशी ने एलजी को लेकर क्या कहा?
बिजली मंत्री आतिशी ने कहा कि मैंने विधानसभा सत्र के दौरान भी यह मुद्दा उठाया था कि हमें मीडिया से पता चलता है कि एलजी वीके सक्सेना ने फ्री बिजली से जुड़े मुद्दे पर एक फाइल भेजी है. 10 मार्च को भेजी गई फाइल को बार-बार अफसरों से मांगने के बाद भी दिल्ली की चुनी हुई सरकार से छुपाया गया क्योंकि फ्री बिजली रोकने की साजिश चल रही थी. आज तक उस फाइल को आधिकारिक रूप से चुनी हुई दिल्ली सरकार के सामने प्रस्तुत नहीं किया गया क्योंकि साजिश चल रहा थी.
बीजेपी का किया जिक्र
आतिशी ने कहा कि इसके बाद जब हर साल दी जाने वाली बिजली सब्सिडी का कैबिनेट नोट और प्रस्ताव तैयार होता है तो बिजली विभाग पर दबाव डाल कर उनको एलजी हाउस बुलाया जाता है. बीजेपी के नेता धमकाते हैं. इसके बाद अधिकारियों से फाइल पर लिखवाया जाता है कि वकीलों और किसानों की बिजली सब्सिडी बंद कर दी जाए.
बिजली मंत्री आतिशी ने कहा दिल्ली वालों को यह बताते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है कि एलजी वीके सक्सेना और बीजेपी ने बिजली सब्सिडी रोकने की अपनी पूरी कोशिश की. उनके सारे प्रयासों के बावजूद केजरीवाल सरकार ने आने वाले साल में दिल्ली वालों को बिजली सब्सिडी देने का फैसला कैबिनेट में ले लिया है. लोगों को न सिर्फ 24 घंटे बिजली मिलेगी बल्कि फ्री बिजली मिलेगी.
कितनी सब्सिडी मिलेगी?
आतिशी ने बताया कि आने वाले साल में भी उसी तरह से बिजली सब्सिडी जारी रहेगी जैसे कि पिछले सालों में रही है. 200 यूनिट तक की बिजली जो भी दिल्ली में घरेलू उपभोक्ता अपने घर में इस्तेमाल करेगा उसे बिजली फ्री में मिलेगी. 200 से 400 यूनिट पर 50 फीसद की छूट रहेगी. वकीलों, किसानों और 1984 के दंगा पीड़ितों को जैसे पहले बिजली सब्सिडी मिल रही थी तो वो भी जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि जिन-जिन लोगों ने अक्टूबर से अब तक बिजली सब्सिडी के लिए अप्लाई किया था उनकी बिजली सब्सिडी अप्रैल 2024 तक वैध रहेगी.
ये भी पढ़ें- Delhi Cabinet: दिल्ली में वकीलों के लिए जारी रहेगी लाइफ और मेडिक्लेम इंश्योरेंस पॉलिसी, कैबिनेट ने दी मंजूरी