दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय की पर्यावरण समेत सभी विभागों की जिम्मेदारी अस्थाई तौर पर उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दे दी गई है. इसमें श्रम एवं सामान्य प्रशासन विभाग, पर्यवरण, वन व वन्य जीव विभाग और रोजगार शामिल है.


दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से यह कहा गया है कि दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय के विभाग को अस्थाई तौर पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को अस्थाई रूप से आवंटित किया गया है. गोपाल राय रीढ़ के जख्म का इलाज कराने के लिए अगले 20 दिनों तक मुंबई में रहेंगे. पहले उनकी रीढ़ की हड्डी में गोली लगी थी, जिसके कारण उनकी रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई थी.





रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरफ से अनुरोध के बाद उप-राज्यपाल ने औपचारिक तौर पर मनीष सिसोदिया को इन सभी विभागों को आवंटित किया है. वर्तमान में सिसोदिया के पास शिक्षा, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, वित्त, योजना, आबकारी और जीएसटी है. गौरतलब है कि गोपाल राय को साल 1999 में लखनऊ यूनिवर्सिटी में छात्र आंदोलन के दौरान गोली मोरी गई थी.


गौरतलब है कि गोपाल राय आम आदमी पार्टी के दिग्‍गज नेता हैं और उन्‍होंंने 2020 के दिल्‍ली विधानसभा चुनाव में बाबरपुर विधानसभा से जीत दर्ज की है. इससे पहले के चुनाव में भी उन्‍होंने इसी विधानसभा से चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी.


ये भी पढ़ें: दिल्ली: पर्यावरण मंत्री गोपाल राय को अस्पताल से मिली छुट्टी, कोरोना वायरस से थे संक्रमित