Delhi Girl Rape Case: दिल्ली कैंट इलाके के नांगल एक नौ वर्षीय मासूम बच्ची की कथित रेप और उसके बाद हत्या को लेकर भारी विरोध देखने को मिला था. विपक्षी दलों ने राष्ट्रीय राजधानी की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री की जिम्मेदारी पर सवाल खड़े किए थे. लेकिन, गृह मंत्रालय ने नांगल में रेप व हत्या और मयूर विहार में एक बच्ची के साथ रेप की घटना को बेहद सख्ती के साथ लिया है.


केन्द्रीय गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने गुरूवार को ट्वीट करते हुए कहा- केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देशानुसार, गृह मंत्रालय ने दिल्ली के नांगल इलाके में एक बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या मामले तथा मयूर विहार में एक बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले की दिल्ली पुलिस के साथ समीक्षा की.


गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली पुलिस केस दर्ज होने के 30 दिनों के अंदर अदालत में चार्जशीट दायर करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे इन मामलों को जल्द से जल्द सुनवाई हो सके. दोनों ही मामलों की दिल्ली की फास्ट ट्रैक विशेष अदालतों में सुनवाई की जाएगी.






मयूर विहार में 6 साल की बच्ची के साथ रेप


देश की राजधानी दिल्ली में 6 साल की बच्ची के साथ कथित रेप का मामला सामने आया है. दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही पीड़ित बच्ची को मेडिकल जांच के लिए एम्स रेफर कर दिया गया है. दरअसल, मामला मयूर विहार पुलिस स्टेशन के अंतर्गत इलाके का है जहां 6 साल की बच्ची के साथ कथित रेप की खबर सामने आयी है.


दिल्ली पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, आईपीसी की धारा-376 एबी, यौन अपराधो से संरक्षण (POCSO) एक्ट समेत एसएसी/एसटी एक्ट संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पूर्वी दिल्ली की डीसीपी प्रियंका कश्यप के मुताबिक, मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि आगे जांच जारी है और उचित कार्रवाई की जाएगी.


दिल्ली कैंट इलाके में 9 साल की बच्ची का कथित रेप व हत्या


इससे पहले, राजधानी दिल्ली कैंट के नांगल इलाके में 9 साल की बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. जिसके बाद मृतक बच्ची के माता-पिता ने आरोप लगाया था कि उसका बलात्कार कर हत्या की गई है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया था कि शमशान घाट के पुजारी ने उनकी सहमति के बिना ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया. वहीं, बच्ची के परिजन समते सैकड़ों की तादाद में जुटे लोगों ने धरना प्रदर्शन कर दोषियों के खिलाफ मौत की सजा की मांग की. पुलिस ने बताया कि इस पूरे मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.


ये भी पढ़ें: 


Delhi Rape: दिल्ली में 9 साल की मासूम से रेप पर कड़ी प्रतिक्रिया, सीएम केजरीवाल से लेकर प्रियंका गांधी तक ने उठाए ये सवाल


Delhi Rape: सीएम केजरीवाल ने मासूम से रेप के मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए, राहुल गांधी ने भी पीड़ित परिवार से की मुलाकात