CBI Arrests MCD Engineer: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने दिल्ली नगर निगम (MCD) के एक जूनियर इंजीनियर को उसके बेलदार समेत मात्र 7000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद दोनों के ठिकानों पर छापेमारी की गई है. सीबीआई प्रवक्ता आरसी जोशी के मुताबिक गिरफ्तार जूनियर इंजीनियर दिल्ली नगर निगम के प्रीत विहार इलाके में तैनात है और उसका नाम नीरज कुमार है. इसके अलावा उसके साथ दिल्ली नगर निगम में बेलदार सुखदेव को भी गिरफ्तार किया है.
सीबीआई को इस मामले में शिकायत मिली थी कि शिकायतकर्ता अपनी दुकान के आगे निर्माण कराने के लिए कुछ सामान गिरवा रहा था. आरोप है कि सड़क पर सामान रखने के बदले पहले बेलदार ने उससे संपर्क किया और उससे सड़क से सामान हटाने को कहा. यह भी आरोप है कि शिकायतकर्ता को कहा गया कि यदि वह सड़क पर सामान रखना चाहता है तो उसे इसके लिए कुछ सेवा पानी करनी होगी.
आरोप है कि इस मामले में रिश्वत की बाबत जो बातचीत हुई वह रिश्वत जूनियर इंजीनियर नीरज कुमार तक पहुंचनी थी. शिकायत के आधार पर सीबीआई ने मामले की जांच की इस जांच के दौरान महत्वपूर्ण तथ्य पाए जाने पर दिल्ली नगर निगम के जूनियर इंजीनियर नीरज कुमार के खिलाफ आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया और इसके बाद सीबीआई ने जाल बिछाकर मात्र 7 हजार रुपए की रिश्वत ले रहे बेलदार और इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद उनके ठिकानों पर छापेमारी की गई दोनों को सीबीआई की विशेष अदालत के सामने पेश किया जाएगा मामले की जांच जारी है.
West Bengal: सीएम ममता बनर्जी का बीजेपी पर निशाना, कहा- मैं अपनी जान दे दूंगी लेकिन...