नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में रातभर चली तेज हवाओं और बारिश से पारा कई डिग्री लुढ़क गया और रविवार सुबह मौसम सुहाना हो गया. सुबह भी रुक रुक कर दिल्ली में बारिश हो रही है. आज दिन भर आसमान में बादल छाए रहने के और हल्की बारिश के आसार हैं. मौसम विज्ञानी ने बताया कि सफदरजंग वेधशाला में सुबह साढ़े पांच बजे तक 33.6 मिली बारिश दर्ज की गई, पालम स्टेशन पर 43.4 मिली बारिश दर्ज की गई.


मौसम विभाग के मुताबिक 15 मिमी से कम बरसात को मामूली, 15 मिमी से 64.5 मिमी के बीच बारिश को मध्यम और 64.5 मिमी से अधिक को भारी बारिश माना जाता है. आर्द्रता का स्तर भी 100 फीसदी पर पहुंच गया.


अगले तीन से चार दिन तक और बारिश का अनुमान


मौसम विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि अगले तीन से चार दिन तक और बारिश का अनुमान है. उन्होंने बताया कि बुधवार तक अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक गिर सकता है. दिल्ली में 25 जून को मानसून आ गया था. इस बार राष्ट्रीय राजधानी में सामान्य बारिश का अनुमान है.


37-40 डिग्री सेल्सियस रहा अधिकतम तापमान


शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी के ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान 37-40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार अगले तीन-चार दिन तक दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और गर्मी से कुछ राहत मिलेगी. दिल्ली के पड़ोसी राज्यों हरियाणा और पंजाब में गर्मी से कोई राहत नहीं मिली. पंजाब और हरियाणा में शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा के नारनौल में अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


यह भी पढ़ें-


दिल्ली: पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ कांग्रेस ने निकाला साइकिल मार्च, कहा- 50 रुपये मुनाफा ले रही सरकारें


जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में मुठभेड़ के दौरान हिज्बुल के दो आतंकी ढेर, एक जवान घायल