दिल्ली: मंदिर में तोड़फोड़ के बाद चावड़ी बाजार इलाके में तनाव, पार्किंग से शुरू हुई थी लड़ाई
पुलिस मंदिर को क्षति पहुंचाने के मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. अभी स्थिति तनावपूर्ण है लेकिन शांत है. पुलिस के साथ साथ इलाके में सीआरपीएफ भी तैनात है.
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के चावड़ी बाजार के लाल कुंआ इलाके में तनाव का माहौल बरकरार है. रविवार देर रात पार्किंग के चलते शुरू हुआ उस समय साम्प्रदायिक रंग ले लिया जब एक समुदाय के कुछ लोगों ने इलाके में स्थित एक मंदिर पर पथराव कर दिया. जिससे मंदिर को क्षति पहुंची. दोनों ही समुदाय आमने सामने आ गये. जिसके बाद इलाके में तनाव का माहौल बरकरार है.
दोनों तरफ से नारेबाजी होने के बाद हुआ माहौल गर्म
किसी तरह की कोई हिंसा ना हो इसे लेकर पुलिस ने भारी बंदोबस्त किया हुआ है. दोनों समुदायों के बीच दूरी बनाये रखने के लिए पुलिस ने बकायदा बैरिकैडिंग की हुई है और अकारण किसी व्यक्ति को इलाके में आने जाने नहीं दिया जा रहा है. इस बीच सोमवार दोपहर को उस समय माहौल गर्म हो गया जब दोनों तरफ से नारेबाजी होने लगी.
दोनों पक्षों में इस बात को लेकर होड़ लगी थी कि कौन जोर से नारेबाजी करता है. वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच सुलह समझौता कराने की कोशिश की. खुद सेंट्रल जिले के डीसीपी एमएस रंधावा ने दोनो समुदायों के प्रतिष्ठित लोगों को साथ लेकर बातचीत करवाई जिससे की मामला शांत हो सके. लेकिन अभी तक दोनों ही पक्षों में से कोई समझने को तैयार नहीं है.
पुलिस के साथ साथ इलाके में सीआरपीएफ भी तैनात
अभी स्थिति तनावपूर्ण है लेकिन शांत है. पुलिस के साथ साथ इलाके में सीआरपीएफ भी तैनात है. सोमवार को एक समाचारपत्र के फोटोग्राफर को सिर में चोट लगी है. जिनका कहना है कि कुछ उपद्रवियों ने उन पर हमला किया. पुलिस मंदिर को क्षति पहुंचाने के मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.
यह भी पढ़ें-राहुल गांधी को मनाने का दौर जारी, आज कांग्रेस मुख्यालय में अनशन पर बैठेंगे पार्टी के कुछ नेता World Cup: आज बांग्लादेश से भिड़ेगा भारत, जीता तो सेमीफाइनल पक्का, टीम में हो सकता है बदलाव झारखंड: तबरेज अंसारी की लिंचिंग के बाद गांव में डर का माहौल, महिलाओं को दी जा रही है रेप की धमकी तय हुई यूपी बोर्ड 2019-20 की हाईस्कूल और इंटर परीक्षा की तारीख, 20 से 25 अप्रैल तक आ जाएगा रिजल्ट