नई दिल्ली: दिल्ली में आठ फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. वहीं वोटर पोलिंग बूथ तक पहुंचें इसको लेकर भी पूरी तैयारी कर ली गई है लेकिन ओखला विधानसभा के दो इलाके जामिया और शाहीन बाग में पिछले 50 दिन से ज्यादा वक्त से लोग धरने पर बैठे हैं. रोज प्रदर्शन हो रहे हैं. ऐसे में सवाल ये है की आखिर ओखला विधानसभा में शांतिपूर्वक मतदान कैसे होगा. हालांकि दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी ने दावा किया है कि ओखला विधानसभा में भी बाकी विधानसभाओं की तरह शांतिपूर्वक मतदान होगा.
चुनाव अधिकारी ने किया ओखला का दौरा
दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ रणबीर सिंह का कहना है, "ओखला विधानसभा इलाके में समान्य तरीके से ही मतदान होगा." मुख्य चुनाव अधिकारी ने पुलिस और बाकी अधिकारियों के साथ खुद ओखला विधानसभा का दौरा किया है. डॉ रणबीर सिंह के मुताबिक "शाहीन बाग में पांच लोकेशंस पर यह पोलिंग स्टेशंस होंगे. मैं खुद वहां जाकर मुआयना करके आया हूं. हमारी पोलिंग पार्टी को पहुंचने में या चुनाव की सामग्री को पहुंचाने में किसी तरह की रुकावट नहीं आएगी. मतदान से एक दिन पहले सब कुछ वहां पहुंच जाएगा और आठ तारीख को जैसे बाकी विधानसभा में मतदान होता है वैसे वहां भी होगा."
चुनाव आयोग के मुताबिक जहां लोग धरने पर बैठे हैं वो सड़क के ऊपर है और मेन रोड पर नहीं. ऐसे में जो पोलिंग पार्टीज होती हैं उन्हें जाने में किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी. वहीं मतदान से जुड़ा मटेरियल भी बड़ी आसानी से पोलिंग बूथ तक पहुंच जाएगा.
ओखला को संवेदनशील इलाके में रखा गया
दिल्ली चुनाव आयोग के मुताबिक ओखला विधानसभा के शाहीन बाग इलाके में पांच जगहों पर पोलिंग बूथ हैं. ओखला में 40 पोलिंग बूथ हैं और यह सभी क्रिटिकल केटेगरी में रखे गए हैं. इन पोलिंग बूथ पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी जाएगी. दिल्ली पुलिस बल की पैरा मिलिट्री के जवान बूथ पर तैनात होंगे. इसके अलावा पोलिंग बूथ की वेबकास्टिंग की जाएगी. वहीं दिल्ली चुनाव आयोग में बने खास वेबकास्टिंग रूम सेंटर से इस पर नजर भी रखी जाएगी.
सुरक्षा व्यवस्था का काम पुलिस का
दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ रणबीर सिंह के मुताबिक सुरक्षा व्यवस्था का काम पुलिस का है साथ ही पुलिस का काम वहां पर लोगों में विश्वास जगाना और कानून व्यवस्था बनाए रखना भी है. दिल्ली पुलिस अपना यह काम लगातार वहां कर रही हैं और चुनाव जारी मतदान के दिन वह सब कुछ सामान्य होगा.
दिल्ली चुनाव आयोग का कहना है कि दिल्ली करीब 3700 क्रिटिकल पोलिंग बूथ हैं. सभी क्रिटिकल पोलिंग बूथ पर इसी तरह से निगरानी रखी जाएगी. वहीं ओखला विधानसभा में भी बाकी विधानसभाओं की तरह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी जाएगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि यहां पर मतदान सामान्य तरीके से हो.
ये भी पढ़ें
दिल्ली चुनाव के लिए प्रचार खत्म, केजरीवाल ने किए 40 रोड शो, शाह ने 35 रैलियां की
मनोज तिवारी के 'रिंकिया के पापा' गाने पर अरविंद केजरीवाल ने दिया ये बयान