दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किसान आंदोलन का पूर्ण समर्थन कर दिया है. सीएम केजरीवाल ने भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत के एक ट्वीट के जवाब में यह जानकारी दी.
इससे पहले नरेश टिकैत ने ट्वीट कर सीएम केजरीवाल से गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों की मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने की अपील की थी. इस ट्वीट का जवाब देते हुए सीएम केजरीवाल ने लिखा, "नरेश जी, आपलोग इतना संघर्ष कर रहे हो. मैं, मेरी पार्टी और मेरी सरकार की तरफ से हर तरह की मदद करूंगा." सीएम केजरीवाल का यह ट्वीट तब आया है जब किसानों के आंदोलन में एक बार फिर नई जान आ गई है. देश के कई बड़े नेता अब किसानों का पूर्ण रूप से समर्थन कर रहे हैं. इससे पहले दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी किसानों का समर्थन किया था.
इससे पहले भी दिया था आश्वासन
इससे पहले भी सीएम केजरीवाल ने राकेश टिकैत के एक ट्वीट के जवाब में किसानों का समर्थन किया था. उन्होंने लिखा, "राकेश जी, हम पूरी तरह से किसानों के साथ हैं. आपकी माँगे वाजिब हैं. किसानों के आंदोलन को बदनाम करना, किसानों को देशद्रोही कहना और इतने दिनों से शांति से आंदोलन कर रहे किसान नेताओं पर झूठे केस करना सरासर ग़लत है.
गणतंत्र दिवस के दिन लाल किले पर हुई घटना के बाद कई किसान संगठनों ने इस आंदोलन में शामिल ना होने का फैसला किया था. इसके बाद भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने प्रदर्शनस्थल पर धरना देते हुए कहा था कि वे इस तरह से इस आंदोलन को समाप्त नहीं होने देंगे. उनका एक रोता हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल होने लगा. इसके बाद मुजफ्फरनगर में महापंचायत बुलाई गई और लाखों की संख्या में किसान सुबह होते-होते दिल्ली से सटे विभिन्न बॉर्डरों पर एकजुट हो गए.
ट्रैक्टर परेड हिंसा मामले में अब तक 38 मामले दर्ज
दिल्ली पुलिस ने 26 जनवरी के दिन ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के सिलसिले में अब तक 38 मामले दर्ज किए हैं और 84 लोगों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में निकाली गई ट्रैक्टर परेड में हिंसा की वजह से दिल्ली में 26 जनवरी के दिन अफरातफरी मच गई थी. अनेक प्रदर्शनकारी लालकिला परिसर में घुस गए थे और वहां ध्वज-स्तंभ पर अपना झंडा लगा दिया था जहां प्रधानमंत्री स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय झंडा फहराते हैं.
ये भी पढ़ें
मुंबई: किरीट सोमैया के बेटे से पुलिस ने की तीन घंटे पूछताछ, ठेकेदार को डरा धमकाकर काम हड़पने का आरोप