नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर आम आदमी पार्टी का राष्ट्रीय संयोजक चुना गया है. ये फैसला आप की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की रविवार को हुई बैठक में हुआ. पार्टी नेताओं में पंकज गुप्ता को सचिव और एन डी गुप्ता को पार्टी कोषाध्यक्ष चुना गया है.


इससे पहले आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद ने शनिवार को केजरीवाल समेत 34 सदस्यीय नयी कार्यकारिणी निकाय का चुनाव किया था. राष्ट्रीय परिषद की बैठक को संबोधित करने वाले केजरीवाल ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को पार्टी टिकट और पदों की आकांक्षा के बजाय समाज और देश के लिए काम करके अपनी योग्यता साबित करने के लिए कहा. शनिवार को हुई बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित 34 नेताओं के नाम चुनाव के लिए परिषद के सदस्यों के सामने रखे गए थे. परिषद ने सभी को सर्वसम्मति से समर्थन दिया.


गहलोत को छोड़कर सभी मंत्री भी कार्यकारिणी में चुने गए
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार अजय कोठियाल, पंजाब के लोकसभा सांसद भगवंत मान, गुजरात के नेता ईशुदान गढ़वी और गोपाल इटालिया भी कार्यकारी निकाय के लिए चुने गए. कार्यकारिणी के अन्य उल्लेखनीय निर्वाचित सदस्यों में राज्यसभा सांसद संजय सिंह और सुशील गुप्ता, दिल्ली के विधायक राघव चड्ढा, दिलीप पांडे, राखी बिरलान, आतिशी और दुर्गेश पाठक शामिल हैं. परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को छोड़कर केजरीवाल सरकार के सभी मंत्री भी कार्यकारिणी में चुने गए. परिषद की बैठक में लगभग 350 सदस्यों ने भाग लिया. 


ये भी पढ़ें-
यूपी में शिवसेना का कांग्रेस के साथ होगा गठबंधन? संजय राउत ने यूपी में 100 सीटों पर चुनाव लड़ने का किया दावा


राहुल गांधी बोले- बीजेपी सरकार का ऐसा विकास हुआ कि रविवार-सोमवार का फर्क खत्म हो गया