Arvind Kejriwal Gujarati video: चुनाव आयोग ने गुजरात में विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान कर दिया. इसके तुरंत बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्य के लोगों के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया. इस वीडियो की खास बात ये रही कि ये गुजराती भाषा में है. उनके इस एक मिनट के वीडियो में वो गुजराती बोलते नजर आए और दावा किया कि उनकी आम आदमी पार्टी निश्चित रूप से जीतेगी.


पिछले दो दशकों से राज्य में बीजेपी का शासन रहा है. ये चुनाव बीजेपी के लिए भी चुनौती है क्योंकि गुजरात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का गृह राज्य है. तो वहीं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पंजाब के बाद अब यहां जीत का दम भर रहे हैं. इसी सिलसिले के तहत उन्होंने गुजरात की जनता के लिए वीडियो संदेश जारी किया है.






क्या कहा है इस वीडियो संदेश में?


केजरीवाल ने वीडियो के जरिए गुजरात के लोगों से कहा, "नमस्कार! कैसे हो, आपने मुझे अपने परिवार का हिस्सा माना है. अपने परिवार का हिस्सा माना है न. मुझे प्यार करने के लिए बहुत-बहुत आभार. मैंने आपको वचन दिया था कि आपका भाई बनकर आपके परिवार की जिम्मेदारी संभालूंगा." मैं आपका भाई हूं, आपके परिवार का हिस्सा हूं. मुझे एक मौका दो और मैं तुम्हें मुफ्त बिजली दूंगा, स्कूल और अस्पताल बनाएं... और आपको अयोध्या के राम मंदिर ले जाएंगे. बस एक बार एक मौका AAP को दीजिए. जीवन भर आपका भाई बनकर रहूंगा."


चुनाव की तारीखों के एलान के बाद केजरीवाल का ट्वीट


चुनाव आयोग ने गुजरात चुनावों का ऐलान कर दिया है. राज्य में दो चरणों में चुनाव होंगे. रिजल्ट हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के वक्त ही आएगा. चुनाव ने बताया कि पहला चरण 1 दिसंबर को और दूसरा 5 दिसंबर को होगा. जबकि नतीजा 8 दिसंबर को आएगा. गुजरात में इलेक्शन डेट आने के बाद दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शानदार ट्वीट किया है. केजरीवाल ने गुजरात में AAP की जीत का दावा भी कर दिया. केजरीवाल ने ट्वीट किया कि गुजरात की जनता इस बार बड़े बदलाव के लिए तैयार है. हम ज़रूर जीतेंगे.


ये भी पढ़ें: Gujarat Election 2022: गुजरात में कब होंगे विधानसभा चुनाव, कब फाइल होंगे नॉमिनेशन, जानिए सबकुछ