Delhi CM Meeting: CM केजरीवाल ने शाम 4:30 बजे बुलाई सभी विधायकों-पार्षदों की मीटिंग, कोई बड़ा फैसला होने की उम्मीद
AAP Meeting: आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज और आतिशी को दिल्ली मंत्रिमंडल में दो नए चेहरों के रूप में चुने जाने के तुरंत इस बैठक को बुलाया गया है. बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है.
Meeting of MLAs and Councilors: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने विधायकों और पार्षदों की मीटिंग बुलाई है. बुधवार को विधायकों और पार्षदों की अहम बैठक होनी है. आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज और आतिशी को दिल्ली मंत्रिमंडल में दो नए चेहरों के रूप में चुने जाने के तुरंत बाद बैठक बुलाई गई है. उम्मीद है कि इस बैठक में कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है.
जानकारी के मुताबित, बैठक सिविल लाइंस स्थित सीएम आवास में आज शाम 4:30 बजे होगी. मंगलवार (28 फरवरी) को आप विधायक मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने दिल्ली कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था. आप नेताओं की गिरफ्तारी को लेकर भी इस मीटिंग में चर्चा होगी.
गहलोत और आनंद को मिले सिसोदिया के विभाग
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal to hold a meeting with AAP MLAs and councilors this evening.
— ANI (@ANI) March 1, 2023
Yesterday, AAP MLAs Manish Sisodia and Satyendar Jain resigned from the Delhi cabinet.
(file pic) pic.twitter.com/TaaoTvmIsv