राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना के मामले और उसके बाद इसकी रोकथाम के लिए केजरीवाल सरकार की तरफ से शादी समारोह में 200 की जगह अधिकतम लोगों की सीमा 50 किए जाने समेत कई कदम उठाने के बाद लोगों में कयासबाजी बढ़ गई हैं. इस बीच, अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी के मार्केट एसोसिएशन से गुरुवार को मिले और उनकी शिकायतें सुनीं.


इस बैठक के दौरान केजरीवाल ने एसोसिएशन के सदस्यों को यह सुनिश्चित किया कि दिल्ली सरकार यहां के बाजारों को बंद नहीं करना चाहती है. केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा- "मार्केट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात की. मैंने उनकी शिकायतों का निपटारा किया और बताया कि सरकार किसी बाजार को बंद नहीं करना चाहती है. उन्होंने आश्वस्त किया कि अगर कोई व्यक्ति मास्क नहीं पहना होगा तो उसे मार्केट एसोसिएशन की तरफ से मुफ्त में दिया जाएगा. सभी दुकानों से कहा जाएगा कि वे हैंड सेनेटाइजर के साथ में एक्स्ट्रा मास्क रखें."


इससे पहले, केजरीवाल ने कहा था कि मार्केट एसोसिएशन कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में अहम भूमिका निभा सकता है. मंगलवार को दिल्ली सरकार ने उस प्रस्ताव के बारे मे बताया जो उसने केन्द्र के पास भेजा था और कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो सेफ्टी प्रोटोकॉल्स का उल्लंघन करने वाले बाजारों को बंद किया जा सकता है.