नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि उन्होंने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय परिसर में हिंसा के तत्काल बाद उपराज्यपाल अनिल बैजल से बात की और उनसे पुलिस को परिसर में व्यवस्था बनाये रखने के लिए निर्देश देने का अनुरोध किया.


उन्होंने घटना पर स्तब्धता जताते हुए कहा कि अगर विश्वविद्यालयों के अंदर ही छात्र सुरक्षित नहीं रहेंगे तो देश प्रगति कैसे करेगा.






केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘उपराज्यपाल से बात की और उनसे अनुरोध किया कि व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस को निर्देश दें. उन्होंने विश्वास दिलाया कि वह हालात पर करीब से नजर रख रहे हैं और सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं.’’






उन्होंने कहा, ‘‘मैं जेएनयू में हिंसा के बारे में जानकर स्तब्ध हूं. छात्रों पर बुरी तरह हमले किये गये. पुलिस को फौरन हिंसा रोकनी चाहिए तथा शांति बहाल करनी चाहिए. अगर विश्वविद्यालय परिसरों में छात्र सुरक्षित नहीं रहेंगे तो देश कैसे प्रगति करेगा.’’


सूत्रों के मुताबिक जेएनयू छात्रसंघ और एबीवीपी के सदस्यों के बीच रविवार को झड़प हो गयी.


दोनों पक्षों ने हमले के लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराया है.


इस वक्त जेएनयू के बाहर और अंदर पुलिस बल तैनात है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि ये लड़ाई दो गुटों के बीच हुई है. हालांकि छात्रसंघ अध्यक्ष का कहना है कि ये हमला एबीवीपी के लोगों ने किया है. बता दें कि हमलावर लाठी डंडों के साथ आए और छात्रों को पीटा. इस हमले में प्रोफेसर सुचारिता सेन को भी चोट लगी है.