नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से मारपीट के आरोप में आम आदमी पार्टी के दो विधायकों अमानतुल्लाह खान और प्रकाश जारवाल को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बता दें कि इस मामले में अमानतुल्लाह को आज जबकि प्रकाश जारवाल को कल गिरफ्तार किया गया था.

डिटेल खबर: मुख्य सचिव-आप विधायकों के विवाद में हस्तक्षेप करने से HC का इनकार, याचिका नामंजूर

सरेंडर करने के बाद अमानतुल्लाह खान ने आरोपों को बीजेपी की साजिश करार दिया है और मुख्य सचिव पर बीजेपी के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया. दिल्ली के मुख्य सचिव से मारपीट करने के मामले में कल आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जारवाल को गिरफ्तार किया गया था.

बता दें कि मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने केजरीवाल के घर पर अपने साथ मारपीट होने का आरोप लगाया था. इसी मामले में ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला पर भी केस दर्ज हुआ था.

आप के संजय ने कहा- मुख्य सचिव का कहा रामायण का श्लोक और MLAs की बात का कोई आधार नहीं?

आप ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. आरोप लगा रही है कि सब बीजेपी की साजिश है. वहीं बीजेपी ने कहा है कि केजरीवाल मानसिक संतुलन खो चुके हैं.

झगड़े का कारण क्या है?

केजरीवाल के घर पर हुए कथित झगड़े की वजह एक विज्ञापन को बताया जा रहा है. आरोप है कि केजरीवाल की मौजूदगी में ही पार्टी के विधायकों और मंत्रियों ने मुख्य सचिव पर हमला कर दिया था. हालांकि आम आदमी पार्टी ने आरोपों से इनकार किया है. वहीं उपराज्यपाल इस पूरे मामले की रिपोर्ट जल्द ही गृहमंत्रालय को देने वाले हैं.

मुख्य सचिव अंशु प्रकाश की मेडिकल रिपोर्ट एबीपी न्यूज को मिली है. जिसमें चोट लगने की पुष्टि हुई है. उनके चेहरे पर चोट के निशान हैं और चेहरे पर सूजन भी हैं. हालांकि विवाद के बाद से मुख्य सचिव मीडिया के सामने दिखे नहीं हैं. मेडिकल रिपोर्ट से ये बात साफ हो रही है कि पिटाई तो हुई थी.