नई दिल्ली: कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण करीब सात महीने बंद रहने के बाद गुरुवार को खुले दिल्ली के ज्यादातर सिनेमाघर पहले दिन पहले शो पर अपने दर्शकों के लिए तरसते रहे. कुछ सिनेमाघरों ने अपने पहले शो में अपने कर्मचारियों, कोरोना योद्धाओं और उनके परिवारों को बुलाया था.
इस हफ्ते कोई नई फिल्म रिलीज नहीं होने से सिनेमाघरों में सुशांत सिंह राजपूत की ‘छिछोरे’, ‘केदारनाथ’, ‘तान्हाजी’, ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’, ‘मलंग’, ‘वार’ और ‘थप्पड़’ जैसी पुरानी हिट फिल्में रिलीज हुईं. पीवीआर नारायणा ने अपने पहले शो में डॉक्टरों और सिविल डिफेंस स्वयंसेवकों सहित 40 कोरोना योद्धाओं के लिए तापसी पन्नू की फिल्म ‘थप्पड़’ की स्क्रीनिंग की.
सरकार ने सिनेमाघरों के लिए जारी की हैं गाइडलाइंस
आपको बता दें कि अनलॉक 5 में केंद्र सरकार ने सिनेमाघरों को गाइडलाइंस का पालन करते हुए खोलने की इजाज़त दी है. सिनेमाघर पहुंचकर फिल्म देखने वालों को अब ई-टिकट के जरिए ही एंट्री मिलेगी. कोरोना काल से पहले तक कई सिनेमाघरों में दाखिल होने के लिए कागजी टिकट दिखाना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. इतना ही नहीं जो लोग सिनेमाघर के काउंटर पर जाकर भी टिकट खरीदेंगे उनको भी ई-टिकट ही मिलेगा. ई-टिकट लेने के बाद दर्शक सिनेमा घर में दाखिल हो सकेंगे.
इसके साथ ही सिनेमाघर के अंदर सिर्फ वही लोग जा सकेंगे, जिनकी उम्र 6 साल से ऊपर और 60 साल से नीचे होगी. 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग फिलहाल सिनेमा हॉल में जाकर फिल्म नहीं देख सकेंगे. इसके अलावा सिनेमाघर में उसकी क्षमता के हिसाब से केवल 50 फीसदी दर्शक ही किसी फिल्म का मज़ा उठा सकेंगे. इसके लिए सिनेमा मालिकों को दर्शकों को एक सीट छोड़ कर बैठाना होगा. यानी दर्शक के बगल वाली एक सीट को खाली रखना होगा.
फिल्म देखने वाले दर्शकों के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप का होना भी ज़रूरी कर दिया गया है. इसके अलावा सिनेमा हॉल के अंदर कुछ भी खाने पीने की मनाही है. यानी अब फिल्म के साथ दर्शक पॉपकॉर्न का मज़ा नहीं उठा पाएंगे. साथ ही सैनिटाइज़ेशन का खास खयाल भी रखना होगा.