Delhi: केजरीवाल सरकार और LG के बीच फिर टकराव! AAP विधायक आतिशी ने लगाए ये आरोप
Delhi Govt Vs LG: AAP नेता आतिशी मार्लेना ने कहा कि बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य दिल्ली की चुनी हुई सरकार के अधीन हैं. जब LG इन विभागों से जुड़े अधिकारियों को आदेश देंगे तो सरकार कैसे काम करेगी?.
Delhi Arvind Kejriwal Govt Vs LG: दिल्ली में एक बार फिर से केजरीवाल सरकार और उपराज्यपाल (LG) के बीच टकराव की स्थिति है. आम आदमी पार्टी का आरोप है कि नए उपराज्यपाल दिल्ली की संवैधानिक व्यवस्था के हिसाब से काम नहीं कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी की नेता और विधायक आतिशी मार्लेना (Atishi Marlena) ने कहा कि LG ने सोमवार को एक जल बोर्ड के अधिकारियों के साथ एक बैठक बुलाई और अधिकारियों को कुछ आदेश भी दिये. आतिशी ने कहा कि वो LG को बताना चाहती हैं क्योंकि वो नये आये हैं और शायद उन्हें संवैधानिक जानकरी ना हो कि दिल्ली (Delhi) में एक अलग संवैधानिक व्यवस्था है.
आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी मार्लेना ने कहा कि संविधान के हिसाब से साफ़तौर पर 3 विभाग LG के अंतर्गत आते हैं. लॉ एंड ऑर्डर (Law and Order), भूमि (Land) और पुलिस (Police) सिर्फ़ यही तीन LG के कंट्रोल में आते हैं. आज जब नगर निगम में सरकार नहीं है तो वो भी LG के अधिकार क्षेत्र में आता है. लेकिन बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी चीजें दिल्ली की चुनी हुई सरकार के अधीन आते हैं और जब LG इन विभागों से जुड़े अधिकारियों को बुलाते हैं और उन्हें आदेश देते हैं तो फिर चुनी हुई सरकार कैसे काम करेगी?.
दिल्ली सरकार और LG में टकराव!
इसके साथ ही आतिशी ने कहा कि अगर इसी तरह LG के अधीन विभागों से जुड़े अधिकारियों को भी अगर सरकार बुलाने लगे तो फिर अधिकारी किसकी सुनेंगे? दिल्ली का काम कैसे हो पायेगा. दिल्ली की संवैधानिक व्वस्था इस तरह से पूरी तरह बिगड़ जाएगी. जो मुद्दे दिल्ली की चुनी हुई सरकार के तहत आते हैं, उन मुद्दों पर एलजी साहब अधिकारियों की मीटिंग बुलाते हैं तो वे संवैधानिक व्यवस्था को बिगाड़ रहे हैं. ऐसा हो जाएगा कि जो विभाग एलजी के तहत आते हैं उनके अधिकारियों को चुनी हुई सरकार बुलाएगी और उन्हें आदेश देगी, ऐसे में फिर टकराव की स्थिति होगी. मैं उनसे कहना चाहती हूं कि तीन कूड़े के पहाड़ों की व्यवस्था सुधारिए. गंदगी दिल्ली की बड़ी समस्या है. MCD इस मामले में बिल्कुल नाकाम रही है.
दिल्ली की संवैधानिक व्यवस्था न बदलें LG- आतिशी
आम आदमी पार्टी (AAP) की विधायक आतिशी मार्लेना (Atishi Marlena) ने आगे वे किसी भी महिला से बात करें तो पता चलेगा कि सुरक्षा व्यवस्था कितनी बड़ी समस्या है, वे उसे सुलझाएं, हर तरफ चोरियां हो रहीं हैं, दिन दहाड़े गोलियां चल रहीं हैं, लॉ एंड ऑर्डर और पुलिस की स्थिति सुधरती है तो दिल्ली वालों के लिए भी अच्छा होगा. मैं LG से अपील करती हूं कि दिल्ली की संवैधानिक व्यवस्था के साथ किसी भी तरह की फेरबदल की कोशिश न करें. अगर वे बैठक करना चाहते हैं तो मुख्यमंत्री से बोलें. लॉ एंड ऑर्डर का मुद्दा होता है, तो सीएम कमिश्नर से बात नहीं करते. वे LG से बात करते हैं. जब नए एलजी आए तो सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सबसे पहले यही कहा कि हम मिल जुलकर दिल्ली वालों के हक में काम करेंगे.
ये भी पढ़ें: