Exit Poll 2024: लोकसभा इलेक्शन के नतीजों से पहले एग्जिट पोल जारी हो गए हैं. इस एग्जिट पोल में NDA को पूर्ण बहुमत मिलने का अनुमान है, लेकिन इंडिया गठबंधन को झटका लग सकता है. इस बीच एग्जिट पोल को लेकर अब विपक्षी नेताओं ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संजोयक ने एग्जिट पोल में बीजेपी की बढ़त की थ्योरी को लेकर दावा किया है.


अरविंद केजरीवाल ने दावा करते हुए कहा, ''फर्जी एग्जिट पोल के पीछे कुछ थ्योरी चल रही है. इनके दोस्तों ने शेयर बाजार में पैसा लगाया है और एग्जिट पोल के बाद मार्केट खुलते ही मार्केट ऊपर चढ़े तो मोटा पैसा कमा कर निकाल सकें. अफसरों पर दबाव बना कर हेरफेर कर सकें.''


अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा


अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ''RSS में इन दोनों (मोदी-शाह) के खिलाफ होने वाली बगावत को रोक लिया जाए. इसलिए मैं सभी पार्टियों के काउंटिंग एजेंट को कहना चाहता हूं कि हम जीत रहे हैं, बस आप आखिर तक डटे रहना.''






अरविंद केजरीवाल ने किया सरेंडर


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज रविवार (02 जून) को तिहाड़ जेल में सरेंडर कर दिया है. इससे पहले केजरीवाल को 10 मई को लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिली थी. जेल में सरेंडर करने से पहले अरविंद केजरीवाल ने अपने माता-पिता का आशीर्वाद लिया. इसके बाद वह अपनी पत्नी और पार्टी नेताओं के साथ राजघाट भी गए थे.


यह भी पढ़ें- Exit Poll 2024: NDA को प्रचंड जीत... लेकिन माधवी लता, अन्नमलाई समेत इन BJP नेताओं को लग सकता है बड़ा झटका; एग्जिट पोल ने चौंकाया