By: एजेंसी | Updated at : 06 Jul 2018 04:52 PM (IST)
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को घर-घर राशन वितरण योजना को मंजूरी देते हुए खाद्य विभाग को इसे तुरंत लागू करने के निर्देश दिए हैं. उप राज्यपाल की शक्तियों पर कैंची चलाने वाले सुप्रीम कोर्ट के आदेश के दो दिन बाद केजरीवाल ने यह मंजूरी दी. उप राज्यपाल अनिल बैजल ने राशन की डोरस्टेप डिलिवरी (घर-घर राशन वितरण) के दिल्ली सरकार के महत्वाकांक्षी प्रस्ताव पर आपत्ति जताई थी और ''आप'' सरकार से इसे लागू करने से पहले केंद्र से विचार विमर्श करने के लिए कहा था.
केजरीवाल ने टि्वटर पर लिखा, ‘‘राशन की डोरस्टेप डिलिवरी को मंजूरी दे दी. प्रस्ताव पर सभी आपत्तियों को खारिज कर दिया गया. खाद्य विभाग को इसे तुरंत लागू करने के निर्देश दिए हैं. विभाग को मुझे नियमित प्रगति की सूचना देने के निर्देश दिए हैं. ’’
Approved Doorstep Delivery of Rations. Over ruled all objections to the proposal. Directed Food Dept to start its implementation immediately.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 6, 2018
सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि मंत्रिमंडल ने पहले ही इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी और इसे अनुमति के लिए उपराज्यपाल के पास भेजा था. बहरहाल, उप राज्यपाल ने इसे वापस सरकार के पास भेज दिया था और उसे केंद्र सरकार से परामर्श करने के लिए कहा था.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मुख्यमंत्री ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि उप राज्यपाल बाधाकारी नहीं हो सकते और उन्हें निर्वाचित सरकार की सलाह पर काम करना चाहिए.
केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दिल्ली सरकार और केंद्र के बीच शक्तियों के टकराव पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर चर्चा करने के लिए आज बैजल से मुलाकात करेंगे. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यह उनकी पहली बैठक होगी.
अगरतला में बांग्लादेश उच्चायोग पर हमला! विदेश मंत्रालय ने जताई चिंता, बढ़ाई गई सुरक्षा
इंडिया गठबंधन में दिखने लगी दरार! कांग्रेस के एजेंडे से इन दलों ने किया किनारा, राहुल गांधी पर फोड़ा ठीकरा
26 राफेल फाइटर जेट, 3 स्कॉर्पीन सबमरीन... पाकिस्तान और चीन के लिए हो गया बंदोबस्त? नौसेना प्रमुख ने बताया पूरा प्लान
महाराष्ट्र में किसे मिलेगा कौन सा पद, तय करेगा अमित शाह का रिपोर्ट कार्ड! जानें महायुति की मीटिंग की इनसाइड स्टोरी
'हमने बेल दी और अगले ही दिन आप मंत्री बन गए, अब गवाहों को...', सेंथिल बालाजी की जमानत से क्यों टेंशन में सुप्रीम कोर्ट?
आलिया भट्ट करेंगी हॉरर फिल्म 'चामुंडा', 'स्त्री 2' के मेकर्स से चल रही बात
IPL 2025: अंबानी तो सिर्फ दिखाने के लिए! ऑक्शन में हार्दिक पांड्या ने बनाई थी मुंबई की टीम; खुल गया राज
किंग कोबरा के बच्चे से खिलौने की तरह खेलता दिखा शख्स, वीडियो देख हलक में आ जाएगी जान
FIIs Investment: विदेशी निवेशक इन 4 शेयरों पर लगा रहे हैं दांव, 35 रुपये से कम है कीमत