Arvind Kejariwal Knows Magic: आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejariwal) इस समय गुजरात (Gujarat) के दौरे पर हैं. उन्होंने गुरुवार को सूरत (Surat) में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और राज्य में 300 यूनिट फ्री बिजली (Free Electricity) देने की बात भी कही. इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा कि फ्री में 24 घंटे बिजली देना एक जादू है और ये जादू सिर्फ उन्हें ही आता है और किसी को नहीं. अगर कोई इसका झांसा भी दे तो समझ लो कि झूठ बोल रहा है.
उन्होंने कहा कि गुजरात में बिजली महंगी होती जा रही है. दिल्ली में आप सरकार ने फ्री में बिजली दी और अब पंजाब में भी यही व्यवस्था बना दी जाएगी. उन्होंने कहा कि अब गुजरात के लोग चाहते हैं कि गुजरात में भी बिजली फ्री होनी चाहिए. इसलिए, हम आज पहली गारंटी बिजली के मुद्दे पर लेकर आए हैं. यह गारंटी इसलिए, क्योंकि कई पार्टियां ऐसी हैं, जो चुनाव के पहले आकर कहती हैं कि हमारा घोषणा पत्र है लेकिन चुनाव के बाद वो कुछ करते नहीं है. अपने घोषणा पत्र या संकल्प पत्र को उठाकर कूड़े के ढेर में फेंक देते हैं. लेकिन हम जो कहते हैं, वो करते हैं.
‘गारंटी पूरी न करें तो वोट मत देना’
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी सच्चे, शरीफ और ईमानदार लोगों की पार्टी है. इसलिए हम गारंटी दे रहे हैं. जैसे बाजार में माल की गारंटी मिलती है कि अगर माल ठीक न निकले, तो पैसा वापस हो जाता है, वैसे ही अगर हम काम नहीं करेंगे, तो अगली बार हमें वोट मत देना. आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरात के हर परिवार को 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी. अगर फ्री बिजली दिल्ली में मिल सकती है, पंजाब में मिल सकती है, तो गुजरात में भी मिल सकती है.
24 घंटे फ्री में बिजली देना एक मैजिक
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 24 घंटे बिजली देना और फ्री बिजली देना, यह मैजिक है और उपर वाले ने केवल मुझे ही यह मैजिक सिखाया है. किसी और को नहीं आता है. कोई आकर अगर कहे कि फ्री बिजली दूंगा और 24 घंटे बिजली दूंगा, तो मत मानना. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पहले मैंने दिल्ली में करके दिखाया, फिर पंजाब में करके दिखाया और अब गुजरात के अंदर भी करके दिखाएंगे.
घरेलू बिजली बिलों को किया जाएगा माफ
आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejariwal) ने कहा कि अगर मैंने आपकी 300 यूनिट बिजली फ्री (Free Electricity) कर दी, तब भी आपको फायदा नहीं होगा, अगर आपका पिछला 50 हजार रुपए का बिल आया होगा तो. फिर आप बिल ठीक कराने के लिए चक्कर ही काटते रहेंगे. इसलिए, हमने तय किया है कि 31 दिसंबर 2021 से पहले के सारे घरेलू बिजली के बिल माफ कर दिए जाएंगे. यानी कि पुराना सारा बिल जीरो माना जाएगा. इससे सरकार के ऊपर कोई बोझ नहीं पड़ने वाला है. 70 से 80 फीसद बिल फर्जी होते हैं. अब ऐसी व्यवस्था कर देंगे कि फर्जी बिल (Fake Bills) आना बंद हो जाएगा. अब आपके जीरो बिल आएंगे या जो लोग 300 यूनिट से ज्यादा बिजली इस्तेमाल करेंगे, उनके बिल आएंगे. पुराने सारे बिल माफ हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें: Gujarat News: चुनाव से पहले सीएम केजरीवाल का बड़ा एलान, 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का किया वादा, 24 घंटे होगी आपूर्ति
ये भी पढ़ें: Delhi News: दिल्ली में बिजली पर सब्सिडी चाहिए तो भरना होगा फॉर्म, अगले महीने से लोगों से पूछेगी सरकार