2019 में कांग्रेस को सिर्फ 9 फीसदी वोट मिलेंगे: केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि 2019 लोकसभा चुनावों में राज्य में मुकाबला आप और बीजेपी के बीच होगा. वहीं, सबसे बड़ा बयान देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस को कुल वोटों में से केवल 9 फीसदी वोट ही मिलेंगे.
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि 2019 लोकसभा चुनावों में राज्य में मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच होगा. वहीं, सबसे बड़ा बयान देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस को कुल वोटों में से केवल 9 फीसदी वोट ही मिलेंगे. उन्होंने हिंदी में ट्वीट कर कहा, "आप और बीजेपी में सीधी टक्कर. कांग्रेस को मात्र नौ प्रतिशत वोट."
उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को लगता है कि अगर दिल्ली के सभी सातों सांसद आम आदमी पार्टी (आप) के होते तो मेट्रो का किराया नहीं बढ़ता. उन्होंने कहा,"लोग सोचते हैं, केवल आप दिल्ली वालों के हक के लिए लड़ती है. बीजेपी/कांग्रेस के सांसद कभी दिल्ली वालों की नहीं सोचते और अगर सातों सांसद आप के होते तो सीलिंग नहीं होती और मेट्रो का किराया नहीं बढ़ता."
AAP और भाजपा में सीधी टक्कर। कांग्रेस को मात्र 9% वोट
लोगों को लगता है- 1. केवल AAP दिल्ली वालों के हक़ के लिए लड़ती है।BJP/Cong के MP कभी दिल्ली वालों की नहीं सोचते 2. इसलिए AAP को मज़बूत करो 3. सातों MP AAP के होते तो सीलिंग नहीं होती और मेट्रो का किराया नहीं बढ़ता pic.twitter.com/pRc2rSkV7d — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 21, 2018
आपको बता दें कि 2014 के आम चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी पहली बार बीजेपी के पीएम पद उम्मीदवार बने थे जिसके बाद उनकी ऐसी लहर चली कि राज्य में लोकसभा की सभी सात सीटों पर उनकी पार्टी ने अपना कब्ज़ा जमा लिया. इस लिहाज़ से देखने वाली बात होगी कि 2019 के आम चुनाव में क्या ये स्थिति बरकरार रहती है या अन्य पार्टियां बीजेपी के हाथों से सीट छीनने में कामयाब रहती हैं.
देखें वीडियो