BJP Amit Malviya on Arvind Kejriwal Arrest: आबकारी घोटाले में ईडी की ओर से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) देशभर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है.
दूसरी तरफ कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल अरविंद केजरीवाल के समर्थन में उतर आए हैं. अन्य दल भी बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं, लेकिन इन सबके बीच भाजपा आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों को जवाब दिया है.
कांग्रेस ने ही की थी मामले की पहली शिकायत
अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट किया. राहुल गांधी को टैग करते हुए किए गए इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, “दिल्ली शराब घोटाले में आप सरकार की भूमिका के लिए अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कांग्रेस की ओर से दिल्ली पुलिस में आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई गई थी."
एक्स पर शेयर की कंप्लेंट लेटर
अपनी बात के सपोर्ट में अमिल मालवीय ने इस पोस्ट कांग्रेस की ओर से दिल्ली पुलिस को दी गई शिकायत की कॉपी भी लगाई है. दो पेज के इस कंप्लेंट लेटर में तब के कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी का साइन है. इसमें उन्होंने इस पॉलिसी पर सवाल उठाए थे और पॉलिसी में बड़े घोटाले की आशंका जताते हुए दिल्ली पुलिस से जांच करने और कार्रवाई करने की मांग की थी.
राहुल गांधी कर सकते हैं केजरीवाल के परिवार से मुलाकात
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस ने इसकी निंदा की थी. पार्टी के नेता राहुल गांधी ने इस कार्रवाई को गलत बताते हुए एक्स पर कहा था कि डरा हुआ तानाशाह, एक मरा लोकतंत्र बनाना चाहता है. मीडिया समेत सभी संस्थाओं पर कब्जा, पार्टियों को तोड़ना, कंपनियों से हफ्ता वसूली, मुख्य विपक्षी दल का अकाउंट फ्रीज करना भी ‘असुरी शक्ति’ के लिए कम था तो अब चुने हुए मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी भी आम बात हो गई है. इंडिया गठबंधन इसका मुंहतोड़ जवाब देगा. इसके अलावा चर्चा है कि राहुल गांधी केजरीवाल के परिवार से मिल सकते हैं. साथ ही वह इस दौरान परिवार को कानूनी मदद मुहैया कराने की कोशिश कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Lok Sabha Elections 2024: लोकतंत्र के वजूद के लिए 'मतदान' का 'महादान' क्यों है जरुरी? समझिए