Arvind Kejriwal Chhattisgarh Visit: 'बीजेपी और कांग्रेस ने राज्य को लूटा, प्रदेश में आज हर तरह के माफिया', रायपुर में बोले अरविंद केजरीवाल
Arvind Kejriwal In Raipur: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रायपुर में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा.
![Arvind Kejriwal Chhattisgarh Visit: 'बीजेपी और कांग्रेस ने राज्य को लूटा, प्रदेश में आज हर तरह के माफिया', रायपुर में बोले अरविंद केजरीवाल Delhi CM Arvind Kejriwal addresses rally in Raipur Chhattisgarh and slams bjp and congress Arvind Kejriwal Chhattisgarh Visit: 'बीजेपी और कांग्रेस ने राज्य को लूटा, प्रदेश में आज हर तरह के माफिया', रायपुर में बोले अरविंद केजरीवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/05/e0905313e723e3d76080d3cab0ed3b2c1678019803920124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Arvind Kejriwal Raipur Visit: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर पहुंचे. यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) पर जोरदार हमला बोला. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दोनों पार्टियों ने प्रदेश को लूटा है. आम आदमी पार्टी बच्चों का भविष्य बनाने वाली पार्टी है. केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहे.
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि मनीष सिसोदिया जैसे एक साधु आदमी को इन लोगों ने जेल में डाल दिया. 5 साल के भीतर मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में सुधार किया और इसलिए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. 40% कमीशन वालों को जेल में नहीं डालेंगे. मोदी जी का एक मुंहबोला भाई है. जंगल भी अडानी को दिया जा रहा है.
"हम माफिया खत्म कर देंगे"
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि रमन सिंह की सरकार के समय भ्रष्टाचार होता था. प्रदेश में हर तरह के माफिया हैं. हमें प्रदेश में एक मौका दो, हम माफिया खत्म कर देंगे. अगर आपको 0% कमीशन की सरकार चाहिए तो आप को लाइये. दिल्ली में हमारी सरकार ने 5 साल में शानदार स्कूल बनाएं हैं.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तैयारी में आप
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल इस साल के अंत में होने वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए आप की तैयारियों को बढ़ावा देने के लिए रायपुर के एक दिवसीय दौरे पर रहे. आप ने 2018 में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पहली बार अपनी किस्मत आजमाई थी और 90 में से 85 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन सफलता नहीं मिली थी.
मध्य प्रदेश में चुनाव लड़ने की घोषणा की
शनिवार को आप ने मध्य प्रदेश की सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ने की भी घोषणा की, जहां इस साल के अंत में चुनाव होने हैं. दिल्ली के मंत्री और पार्टी के राज्य चुनाव प्रभारी गोपाल राय ने शनिवार को कहा था कि आप के शीर्ष नेतृत्व के दौरे और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ उनकी बातचीत से छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को और मजबूती मिलेगी.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)